MOTIVATIONAL
UPSC परीक्षा में अंकिता ने हासिल कि ऑल इंडिया–3 रैंक, लाखों की नौकरी छोड़कर की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी
अंकिता दिल्ली की रहने वाली है। वे बचपन से ही सिविल सर्विसेज में जाना चाहती थी। उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई खत्म की। उसके बाद इंजीनियरिंग के लिए दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी आ गई और डिग्री हासिल की।
नई दिल्ली: सिविल सर्विसेज एग्जाम को बाकी परीक्षाओं से कठिन माना जाता है। इसमें गिने–चुने ही सफल हो पाते हैं। उन्हीं में से एक है अंकिता जैन। उन्होंने जब यूपीएससी की तैयारी शुरू की तो उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लेकिन वे डटी रहीं और 2020 की यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक–3 हासिल कर मिसाल कायम किया।
यूपीएससी की तैयारी के लिए छोड़ी लाखों की नौकरी
अंकिता को शुरुआत से ही सिविल सर्विसेज में जाना था। दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर बीटेक की पढ़ाई की। बीटेक करने के बाद उन्हें अच्छे सैलरी वाली प्राइवेट जॉब मिल गई। लेकिन वे उस जॉब से खुश नहीं थी क्योंकि उन्हें सिविल सर्विसेज में जाना था। इसलिए वे उस जॉब को छोड़ कर सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गई। अंकिता के पति आईपीएस ऑफिसर हैं।
अंकिता में सिविल सर्विसेज की तैयारी 2017 में शुरू की थी। उन्हें लगातार तीन बार असफलता का सामना करना पड़ा और वे आईएएस नहीं बन पाई। हालांकि वे दूसरे कोशिश में इंडियन अकाउंट सर्विस ज्वाइन कर ली और यूपीएससी की तैयारी भी करने लगी। हार न मानते हुए चौथी बार जब एग्जाम दिया तो उन्होंने ऑल इंडिया रैंक–3 प्राप्त किया और आईएएस बनी।
आईएएस अंकिता ने बताया उन्होंने कैसे की एग्जाम की तैयारी
इस कोरोना महामारी में उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से क्लास की। इंटरनेट पर उपलब्ध स्टडी मैटेरियल का इस्तेमाल किया और तैयारी की। अंकिता के अनुसार छात्र इंटरनेट की मदद से अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं।
अंकिता ने कहा कि इस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र को बिना गैप के पढ़ाई करते रहनी चाहिए। साथ ही सिलेबस के बारे में जानकारी ले लें जिससे तैयारी में आसानी होगी।