Connect with us

MOTIVATIONAL

UPSC निकालने के लिए इस मॉडल ने लिया बड़ा रिस्क, 10 महीने की तैयारी से ऐसे बनीं IAS अधिकारी

Published

on

WhatsApp

राजस्थान चूरू की निवासी ऐश्वर्या श्योराण ने बिना कोचिंग ज्वाइन किए ही UPSC एग्जाम पास किया। इसके हेतु उन्होंने 10 माह घर पर ही प्रिपरेशन की और पहले ही अटेम्प्ट में उन्हें ऑल इंडिया में 93वीं रैंक प्राप्त हुआ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, UPSC एग्जाम देने से पहले ऐश्वर्या श्योराण मॉडलिंग किया करती थीं। उनके द्वारा बताया गया कि मॉडलिंग तो उनकी रुचि थी, परंतु UPSC पास करना ही लक्ष्य था। उन्होंने वर्ष 2018 में इसके हेतु प्रिपरेशन शुरू की और कामयाबी प्राप्त की। ऐश्वर्या श्योराण वर्ष 2016 में फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। उससे पहले उन्होंने 2015 में मिस दिल्ली का खिताब अपने नाम किया था तथा 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश भी रह चुकी हैं।

राजस्थान की निवासी ऐश्वर्या श्योराण का परिवार शुरू से दिल्ली में ही रहता था। उन्होंने अपनी आरंभिक शिक्षा चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से की तथा 12वीं में 97.5 % नंबर लाकर टॉपर बनी थीं। उसके बाद उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन पूरा किया। वर्ष 2018 में ऐश्वर्या श्योराण का सिलेक्शन आईआईएम इंदौर में भी हुआ था, परंतु उन्होंने एडमिशन नहीं लिया क्योंकि उनका पूरा फोकस सिविल सर्विस एग्जाम पर था।

ऐश्वर्या श्योराण के पिता अजय श्योराण भारतीय सेना में कर्नल के पद पर तेलंगाना के करीमनगर में तैनात हैं। ऐश्वर्या की मां सुमन हाउस वाइफ हैं तथा उनका परिवार वर्तमान में मुंबई रहता है। ऐश्वर्या श्योराण ने एक इंटरव्यू के समय बताया, ‘मेरी मां ने मेरा नाम ऐश्वर्या राय के नाम पर रखा, इसलिए क्योंकि वह चाहती थीं कि मैं मिस इंडिया बनूं एवम अंतः मुझे मिस इंडिया के हेतु शीर्ष 21 फाइनलिस्ट में चुना गया, परंतु मेरा सपना हमेशा से IAS बनने का था।