MOTIVATIONAL
अंकिता जैन और वैशाली जैन दोनों बहनें एक साथ UPSC क्रैक कर बनीं आईएएस, जानिए इनकी सक्सेस स्टोरी।
अगर किसी व्यक्ति में पढ़ने की लगन और मजबूत इच्छाशक्ति हो तो किसी भी परीक्षा में सफलता जरूर मिलती है। कुछ ऐसा ही किया है दिल्ली की बहनें वैशाली जैन और अंकिता जैन ने। वैशाली और अंकिता ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और कामयाब हुई।
अंकिता जैन को इस कठिन परीक्षा में तीसरी रैंक मिली, वहीं बहन वैशाली को 21 वी रैंक हासिल हुई। बता दें कि इस एग्जाम के पहले दोनों बहनें कोरोना से प्रीत हो गई थी और इस महामारी से मुक्ति पाते हुए इन दोनों ने बड़ी सफलता हासिल की।
आईएएस अफसर अंकिता जैन मूल रूप से दिल्ली की निवासी हैं। अंकिता की शादी आईपीएस अभिनव त्यागी से हुई है। अभिनव महाराष्ट्र सरकार में नियुक्त हैं। जबकि अंकिता की नियुक्ति इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस अधिकारी के पद पर हैं। विशेष बात यह है कि अंकिता उनकी छोटी बहन वैशाली जैन ने साथ में पुलिस एग्जाम क्लियर किया है। वैशाली को दूसरे प्रयास में जबकि अंकिता को चौथे प्रयास में सफलता मिली है।
बता दें कि अंकिता ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई कंप्लीट की है। पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद में प्राइवेट कंपनी में लाखों के पैकेज की नौकरी को ठुकरा दिया था। गेट परीक्षा 2016 में अंकिता को देशभर में पहली रैंक मिली थी।