MOTIVATIONAL
स्मिता सभरवाल महज 23 साल की उम्र में बनीं थी IAS अफसर, जानें स्मिता सभरवाल की कहानी और देखें तस्वीरें।
![](https://thebiharkhabar.in/wp-content/uploads/2023/03/20230319_173559.jpg)
युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल, जो पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली है। फौजी पिता के बेटी के आईएएस अफसर बनने की कहानी युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। 19 जून 1977 को को जन्मी स्मिता के पिता प्रणव दास इंडियन आर्मी में अधिकारी के पद पर नियुक्त हैं।
![](https://thebiharkhabar.in/wp-content/uploads/2023/03/20230319_173832-1024x537.jpg)
नौकरी के समय इनके पिता की नियुक्ति विभिन्न राज्यों के विभिन्न जिलों में हुआ करता था और जब इनके पिता इंडियन आर्मी से अवकाश प्राप्त हुए तब पूरी फैमिली हैदराबाद में शिफ्ट हो गई थी। और स्मिता सभरवाल ने अपनी 12वीं की पढ़ाई हैदराबाद से कंप्लीट की।
![](https://thebiharkhabar.in/wp-content/uploads/2023/03/20230319_173749-1024x537.jpg)
12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन में एडमिशन कराया और ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट होने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। पिता चाहते थे कि मेरी बेटी अधिकारी बने।
![](https://thebiharkhabar.in/wp-content/uploads/2023/03/20230319_173302-1024x537.jpg)
पिता के तमन्ना को पूर्ण करने के लिए बेटी ने जमकर तैयारी की है और सफलता हासिल करते हुए देशभर में चौथा रैंक हासिल किया। स्मिता की गिनती निर्भीक और ईमानदार आईएएस अधिकारियों में होती है।
![](https://thebiharkhabar.in/wp-content/uploads/2023/04/header.png)