Connect with us

MOTIVATIONAL

ट्रक ड्राइवर का बेटा UPSC क्लियर कर बना IAS, जानिए IAS पवन कुमार कुमावत की प्रेरणादायक कहानी।

Published

on

WhatsApp

कहावत है मन में कुछ करने की इच्छा शक्ति और खुद पर विश्वास हो तो मुश्किल परिस्थितियों में भी आप सफलता की बुलंदियों पर पहुंच जाते हैं। इसे चरितार्थ किया है राजस्थान के नागौर जिले के ट्रक ड्राइवर के लाल पवन कुमार कुमावत ने। पवन कुमार ने संघर्ष और मेहनत के बदौलत देश की सबसे मुश्किल परीक्षा यूपीएससी में सफलता अर्जित की है।

पवन कुमार कुमावत ने पूरे देश में 591वां रैंक हासिल किया है। नागौर जिले के सोमणा के रहने वाले पवन कुमार कुमावत के पिता रामेश्वर लाल ट्रक चलाते थे। पवन की पढ़ाई शहर की पब्लिक स्कूल से कंप्लीट हुई। रामेश्वर लाल ने अपने पुत्र को पढ़ाने-लिखाने के लिए गांव छोड़ नागौर में आकर रहने लगे। काम नहीं मिला तो ट्रक चलाने लगे। फिर पवन आगे की पढ़ाई के लिए जयपुर शिफ्ट हो गए थे।

पवन बताते हैं कि घर में बिजली नहीं रहने पर लालटेन या फिर चिमनी के सहारे उन्होंने पढ़ाई जारी रखा। वह अपने उद्देश्य से भटके बगैर दिन-रात निरंतर मेहनत करते रहे। पवन अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार वालों को देते हैं और बताते हैं कि बचपन में दादी उन्हें धार्मिक कहानियां सुनाया करती थीं। पवन युवाओं के लिए कहते हैं कि आज नशे का क्रेज अधिक है, युवाओं को इससे बचना चाहिए क्योंकि उनसे उनका करियर बर्बाद होता है।