Connect with us

EDUCATION

NTPC Exam को लेकर कल से चलेगी 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, चार जोड़ी पटना होकर जाएगी, देखें लिस्ट

Published

on

WhatsApp

रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) का द्वितीय चरण (सीबीटी-2) की परिक्षा 9 व 10 मई को की जानी है। NTPC एग्जाम को लेकर कैंडिडेट की सहूलियत के हेतु रेलवे 7 मई से भिन्न भिन्न डेट में 10 जोड़ी परिक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पूमरे के महत्वपूर्ण जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि भिन्न-भिन्न नगर में सेंटर होने से कैंडिडेट को आने-जाने में दिक्कतें नहीं हो इसके हेतु परिक्षा स्पेशल ट्रेनें चलवाई जाएंगी ।गाड़ी क्रमांक 03205/03206 गया-हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल (पटना होते हुए) : गाड़ी क्रमांक 03205 गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल गया से 8 मई को 06.30 बजे चल कर पटना, झाझा ठहरते हुए 20.30 बजे हावड़ा तक आएगी। वापसी में गाड़ी क्रमांक 03206 हावड़ा से10 मई को 22.00 बजे खुलेगी।

गाड़ी क्रमांक 03215/03216 राजगीर-कानपुर सेंट्रल-राजगीर परीक्षा स्पेशल (पटना होकर) – पटना-डीडीयू-वाराणसी- रायबरेली-लखनऊ के और होते हुए राजगीर एवं कानपुर सेंट्रल के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलवाई जाएंगी। गाड़ी करमांक 03215 राजगीर-कानपुर सेंट्रल परीक्षा स्पेशल राजगीर से 8 मई को 07.00 बजे शुरू होगी। रिटर्निंग में गाड़ी क्रमांक 03216 कानपुर सेंट्रल से 10 मई को 19.20 बजे रवाना होगी।

गाड़ी क्रमांक 05215/05216 समस्तीपुर-कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल : बरौनी-किउल-झाझा के तरफ होते हुए समस्तीपुर एवं कोलकाता के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलवाई जाएंगी।ट्रेन नंबर 05215 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से 8 मई को 10.00 बजे रवाना होकर 21.05 बजे कोलकाता आएगी। वापसी में गाड़ी क्रमांक 05216 कोलकाता से 10 मई को 23.00 बजे रवाना होगी।

ट्रेन नंबर 03230/03229 गया-भुवनेश्वर-गया : गाड़ी क्रमांक 03230 गया-भुवनेश्वर परीक्षा स्पेशल गया से 7 मई को 20.00 बजे शुरू होकर अगले दिन 14.30 बजे भुवनेश्वर आएगी। रिटर्निंग में 03229 9 मई को 20.00 बजे रवाना होगी अगले दिन 15.30 बजे गया आएगी।

ट्रेन नंबर 03220/03219 दानापुर-दुर्ग-दानापुर : पटना-झाझा- आसनसोल-टाटा-बिलासपुर के रास्ते होते हुए दानापुर एवं दुर्ग के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का चलन शुरू होगा। गाड़ी क्रमांक 03220 दानापुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल दानापुर से 7 मई को 18.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.30 बजे दुर्ग आएगी। रिटर्निंग में ट्रेन नंबर 03219 दुर्ग से 9 मई को 21.00 बजे रवाना होगी।

गाड़ी क्रमांक 03282/03281 दानापुर-गुवाहाटी-दानापुर: पटना-बरौनी-कटिहार के रास्ते दानापुर एवं गुवाहाटी के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलवाई जाएंगी। गाड़ी कारमांक 03282 दानापुर-गुवाहाटी परीक्षा स्पेशल दानापुर से 7 मई को 21.15 बजे रवाना होगी। रिटर्निंग में गाड़ी नंबर 03281 गुवाहाटी से 9 मई को 21.00 बजे खुलेगी।

गाड़ी क्रमांक 05201/05202 बरौनी-मुरादाबाद-बरौनी : मुजफ्फरपुर -हाजीपुर-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते बरौनी एवं मुरादाबाद के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलवाई जाएंगी। गाड़ी क्रमांक 05201 बरौनी-मुरादाबाद परीक्षा स्पेशल बरौनी से 7 मई को 20.45 बजे रवाना होगी। रिटर्निंग में गाड़ी नंबर 05202 मुरादाबाद से 10 मई को 19.25 बजे रवाना होगी।

गाड़ी क्रमांक 03309/03310 धनबाद-विजयवाड़ा-धनबाद : बोकारो-रांची-राउरकेला-विशाखापट्टनम के रास्ते होते हुए धनबाद एवं विजयवाड़ा के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलवाई जाएंगी गाड़ी नंबर 03309 धनबाद-विजयवाड़ा परीक्षा स्पेशल धनबाद से 7 मई को 09.00 बजे रवाना होगी।वापसी में गाड़ी क्रमांक 03310 स्पेशल विजयवाड़ा से नौ मई को 21.00 बजे रवाना होगी।

गाड़ी क्रमांक 03313/03314 धनबाद-ब्रह्मपुर-धनबाद : बोकारो-रांची- राउरकेला-भुवनेश्वर के रास्ते होते हुए धनबाद एवं ब्रह्मपुर के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलवाई जाएंगी। गाड़ी क्रमांक 03313 धनबाद-ब्रह्मपुर परीक्षा स्पेशल धनबाद से 7 मई को 20.00 बजे रवाना होगी। वापसी में ट्रेन नंबर 03314 ब्रह्मपुर से 10 मई को 22.30 बजे रवाना होगी।

गाड़ी क्रमांक 03317/03318 धनबाद-नागपुर-धनबाद : बोकारो-रांची- राउरकेला-बिलासपुर के रास्ते होते हुए धनबाद व नागपुर के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलवाई जाएंगी। ट्रेन नंबर 03317 धनबाद- नागपुर परीक्षा स्पेशल धनबाद से 7 मइ को 15.30 बजे रवाना होगी। वापसी में ट्रेन नंबर 03318 नागपुर से 10 मई को 22.00 बजे रवाना होगी।