Connect with us

MOTIVATIONAL

अफसर बिटिया: पिता के वादे को किया पूरा, पहले प्रयास में ही क्रैक किया UPSC, मात्र 22 की उम्र में बनी IAS अफसर।

Published

on

WhatsApp

यूपीएससी परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों युवा एग्जाम देते है लेकिन कुछ ही स्टूडेंट सफल हो पाते है। आज हम आपको बताएंगे राजस्थान की रहने वाली सुलोचना मीणा के बारे में जिन्होंने वर्ष 2021 की UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की है।

आपको बता दें कि सुलोचना मीणा अपने प्रथम प्रयास में ही सफल होकर हर किसी के लिए प्रेरणा बन गई हैं। दरसल सुलोचना ने अपने पिता से वादा किया था कि वह उनकी अफसर बिटिया बनकर दिखाएंगी, और अपने उसी वादे को पूरा करने के लिए सुलोचना मीणा महज 22 साल की उम्र में IAS अधिकारी बन गईं।

IAS सुलोचना मीणा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से बॉटनी में ग्रेजुएशन किया है। वह सेल्फ स्टडी के महत्व को समझती हैं और सफलता के लिए वह उसे ही बेहतर मानती हैं। दरसल इस बात का जिक्र वह इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट के कैप्शन में किया है।सुलोचना मीणा ने कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही UPSC परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी थी। वह उन भाग्यशाली उम्मीदवारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने प्रथम प्रयास में मात्र 22 साल की उम्र में सफलता प्राप्त कर ली। उन्होंने अपने पिता को वादा दिया था कि वह उनकी अफसर बिटिया बनकर दिखाएंगी।

उन्होंने IAS अधिकारी बनकर उस वादे को साकार किया।UPSC परीक्षा 2021 का परिणाम आते ही सुलोचना मीणा और उनके परिजनों का धमाकेदार तरीके से सम्मानित किया गया था। आपको बता दें कि उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर 415वीं तथा एसटी श्रेणी में 6वीं रैंक प्राप्त की है। और वो भी पहले प्रयास में ST वर्ग में 6वीं रैंक ला कर सुलोचना ने सभी के लिए एक मिसाल कायम की है। मालूम हो कि अभी तक सुलोचना जिले के चयनित लोगों में महिला वर्ग में पहली अभ्यर्थी है जो की 22 वर्ष की उम्र में चयनित हुई हैं।