Connect with us

MOTIVATIONAL

नौकरी के साथ की UPSC की तैयारी, हफ्ते में सिर्फ 2 दिन पढ़ाई कर IRS बनीं देवयानी, जानिए इनकी सक्सेस स्टोरी।

Published

on

WhatsApp

हमारे देश में हर वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं, परंतु इस परीक्षा में भी कुछ अभ्यर्थियों को ही सफलता मिलती है। चंडीगढ़ की देवयानी ने मेहनत और त्याग के दम पर इस परीक्षा में सफलता हासिल की।

आईएएस देवयानी बारहवीं करने बाद बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी से इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लिया। यहां से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट की। इसके बाद यूपीएससी की सिविल सर्विसेज की एग्जाम की तैयारी में लग गईं। हालांकि, वह केवल हफ्ते में शनिवार और रविवार के दिन ही सिविल सर्विसेज की एग्जाम के लिए तैयारी करती थीं।

यूपीएससी की सिविल सर्विसेज एग्जाम में तीन अटेम्प्ट में भी देवयानी का सलेक्शन नहीं हुआ था। दो अटेम्प्ट में प्रीलिम्स क्लियर नहीं कर सकी थीं। तीसरे अटेम्प्ट यानि साल 2017 में उनका सलेक्शन इंटरव्यू के लिए हो गया। मगर वह क्लियर नहीं कर सकीं। हालांकि, चौथे प्रयास में उनका सलेक्शन हो गया और वर्ष 2018 में उन्होंने 222वीं रैंक लाकर एग्जाम पास की। जिसके बाद उनकी बहाली सेंट्रल ऑडिट विभाग में हुई है।

देवयानी वर्ष 2018 में चयन के बावजूद भी तैयारी में लगी रहीं। नौकरी के वजह से उन्हें अधिक पढ़ाई के लिए वक्त नहीं मिल पा रहा था। यही कारण था कि वह शनिवार और रविवार के दिन ही सिविल सर्विसेज के लिए तैयारी करती रहीं। इसी का रिजल्ट था कि उनका सलेक्शन वर्ष 2019 में हो गया और उन्हें 11वीं रैंक हासिल हुई। इस समय देवयानी आईआरएस के पद पर नियुक्त हैं।