Connect with us

MOTIVATIONAL

IPS पांडे ने बताया, कैसे करनी चाहिए UPSC IAS परीक्षा की तैयारी, शेयर की जरूरी बातें

Published

on

WhatsApp

आप जानते हैं UPSC की परिक्षा मुश्किल एग्जामो में से एक है। इस परीक्षा को पास करने के हेतु कई कैंडिडेट कोचिंग लेते हैं तो कई किसी IAS की प्रिपरेशन का पैटर्न आजमाता हैं। सबका एक ही लक्ष्य होता है, कैसे भी करके UPSC की एग्जाम को पास करना। आज हम आपको ऐसे IPS ऑफिसर लक्ष्य पांडे के बारे में बताने जा रहे है्ं। उन्होंने UPSC CSE की प्रिपरेशन कर रहे कैंडिडेट के हेतु कुछ जरूरी किताबों की लिस्ट तथा जरूरी टिप्स शेयर किए हैं।

लक्ष्य बताते हैं कि एस्पेरेंट्स को हर सुबह 30 से 45 मिनट के मध्य अखबार पढ़ना चाहिए। उसके सहित इस बात का खास का ध्यान रखें को न्यूजपेपर पढ़ने में एक घंटे से अधिक का वक्त न दें। शुरुआत में कैंडिडेट 4 से 5 घंट पढ़ाई करें। उसके बाद धीरे- धीरे अपने पढ़ने की कैपेसिटी को बढ़ाएं। जैसे-जैसे एग्जाम नजदीक आती है, उस वक्त को बढ़ाकर 6 से 7 घंटे एवम अंत में 9 से 10 घंटे तक पढ़ाई करें।

अपने शेड्यूल वह कहते हैं कि कैंडिडेट को जॉगिंग, दौड़ने या सामान्य खेलों जैसी फिजिकल एक्टिविटी के हेतु भी वक्त निकालना चाहिए। वह कैंडिडेट से 7 से 8 घंटे की नींद लेना भी आवासक हैं। परिवार तथा दोस्तों के साथ जुड़े रहना जरूरी है, वह एस्पिरेंट को खुद को अलग-थलग करने से बचने का भी आग्रह करते हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया चैनलों पर भी, उन्होंने बताया हैं कि वे इस पर जो वक्त बिताते हैं, उसका ध्यान रखें। परंतु इससे खुद को काटने की आवश्कता नहीं है।

कैंडिडेट के हेतु लक्ष्य का सुझाव है कि राजनीति के सहित प्रिपरेशन शुरू करें। उन्होंने बताया कि इस पर 15 दिन बिताने चाहिए और उसके साथ ही अर्थशास्त्र के भाग को भी पढ़ सकते हैं। इसे पहले पढ़ने के समय , वे कहते हैं कि किसी को बारीक डिटेल्स में जाने की जरूरत नहीं है। यह समझने के हेतु पढ़ें कि विषय में क्या सम्मिलित है। एक बार जब वे 15 दिनों के लिए ऐसा कर लेते हैं, तो वे कहते हैं कि उन्होंने जो कुछ पढ़ा है उसका रिवीजन करें।

उन्होंने बताया, एक बार हो जाने के बाद, कैंडिडेट आधुनिक इतिहास तथा भूगोल की ओर बढ़ सकते हैं। इसे पूरा करने का लक्ष्य ढाई महीने के माध्य होना चाहिए। अगला विषय पर्यावरण एवम विज्ञान हो सकता है, उसे डेढ़ महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखना चाहिए।

पिछले दिन उन्होंने जो सीखा, उसे रिवीजन करने के हेतु कैंडिडेट को हर दिन 20 से 30 मिनट अलग रखना चाहिए। इस प्रकार से वे अपनी अवधारणाओं को अच्छी तरीके से मजबूत करने में सक्षम होंगे। टेस्ट सीरीज सॉल्व करें। टेस्ट सीरीज के हेतु किसी भी ऑनलाइन कोचिंग में सम्मिलित होने में निवेश न करें। कोई उन्हें ऑनलाइन एक्सेस कर सकता है या मामूली राशि के लिए खरीद सकते हैं।