Connect with us

BIHAR

बिहार की इन ट्रेनों में 9-9 डिब्बे बढ़ाएगी रेलवे, सीट के लिए अब नहीं होगी चिकचिक

Published

on

WhatsApp

ट्रेनों में पैसेंजर की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे सारे मुमकिन कार्य करवा रही है। इसी क्रम में भारतीय रेल ने बिहार में चलाए जाने वाली 4 जोड़ी ट्रेनों मतलब की टोटल 8 ट्रेनों में जनरल क्लास के 9-9 डिब्बे बढ़ाने का एलान किया है। इन 8 ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के 9-9 एक्सट्रा कोच बढ़ाने के उपरांत उनमें सामान्य श्रेणी के 22 एवं एलएसलआर क्लास के दो कोच के साथ ही टोटल 24 कोच हो जाएंगे। भारतीय रेल के इस व्यवस्था से बिहार के लोगों को बेहद ही लाभ मिलेगा एवं ट्रेन में सैकड़ों सीट बढ़ने से पैसेंजर को यात्रा करने के दौरान काफी सहूलियत मिलेगी।

कह दें कि यूपी-बिहार जैसे बड़े राज्यों में निवास करने वाले लोग छोटे एवं मध्यम दूरी की सफर करने के हेतु ट्रेनों में ही यात्रा करते हैं। ऐसे में ट्रेनों में पैसेंजर को बेहद भीड़ के कारण से काफी परेसानियों का सामना करना पड़ता है। परंतु, रेलवे ने ट्रेनों में डिब्बों की काउंटिंग बढ़ाने के बाद पैसेंजर की दिक्कतें समाप्त हो जाएगी एवं वे सरलता से पूरी सुविधा के साथ आपने सफर पूरा कर पाएंगे।

  1. गाड़ी क्रमांक- 15527/15528, जयनगर-पटना-जयनगर कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस
    जयनगर एवं पटना के मध्य चलने वाली गाड़ी क्रमांक- 15527/15528, कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस में जयनगर से 2 मई से एवं पटना से 4 मई से जनरल क्लास में 9 और कोच जोड़े जा रहे हैं।
  2. गाड़ी क्रमांक 05513/05514 समस्तीपुर-जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल
    समस्तीपुर एवं जयनगर के मध्य चलने वाली गाड़ी क्रमांक- 05513/05514, समस्तीपुर-जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल में समस्तीपुर से 1 मई से एवं जयनगर से 5 मई से जनरल क्लास में 9 और कोच जोड़े जा रहे हैं।
  3. गाड़ी क्रमांक 03611/03612 पटना-सासाराम-पटना स्पेशल
    पटना एवं सासाराम के मध्य चलने वाली गाड़ी क्रमांक- 03611/03612, पटना-सासाराम-पटना स्पेशल में पटना से 2 मई से एवं सासाराम से 3 मई से जनरल क्लास में 9 और कोच जोड़े जा रहे हैं।
  4. गाड़ी क्रमांक 13249/13250 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
    पटना एवं भभुआ रोड के मध्य चलने वाली गाड़ी क्रमांक- 13249/13250, पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में पटना से 4 मई से एवं सासाराम से भी 4 मई से जनरल क्लास में 9 और कोच जोड़े जाएंगे।

कहते चलें कि इंडियन रेलवे पैसेंजर की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए देशभर में कितने ही समर स्पेशल ट्रेनें चलवा रही है। इसके अतिरिक्त, जिन रूट पर स्पेशल ट्रेन नहीं चलवाई जा सकती हैं, उन रूट पर उपस्थित ट्रेनों में ही डिब्बों की क्रमांक में बढ़ोतरी करवाई जा रही है। इस कड़ी में इंडियन रेलवे ने देश के भिन्न भिन्न राज्यों को जोड़ने वाली 72 ट्रेनों में 81 डिब्बे बढ़ाने का निर्णय किया है। इन ट्रेनों में एसी कोच के सहित ही स्लीपर क्लास के डिब्बे भी बढ़ाए जाएंगे।