Connect with us

BIHAR

बिहारीगंज तक किया जाएगा सहरसा-बड़हराकोठी डेमू स्पेशल का परिचालन अब, जाने कब से परिचालन शुरू करने की तैयारी

Published

on

WhatsApp

समस्तीपुर मंडल के बड़हराकोठी-बिहारीगंज नव-आमान परिवर्तित रेलखंड पर सहरसा-बड़हराकोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाता है। 22 अप्रैल से गाड़ी संख्या 05230 सहरसा-बड़हराकोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन को विस्तार करने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में ECR के CPRO वीरेंद्र कुमार ने बताया की बिहारीगंज तक इस ट्रेन का विस्तार किया जा रहा है। बड़हराकोठी और बनमनखी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05237 डेमू पैसेंजर स्पेशल अब बिहारीगंज से खुलेगी।

गाड़ी संख्या 05230 सहरसा-बिहारीगंज डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 4 बजे बड़हराकोठी पहुंचेगी और वहां से 4 बजकर 2 मिनट में खुलेगी। वहां से वह ट्रेन 4 बजकर 9 मिनट या 10 मिनट पर रघुवंशनगर पहुंचेगी। उसके बाद 4 बजकर 16 मिनट या 17 मिनट पर महिखंड रूकते हुए 4 बजकर 30 मिनट में बिहारीगंज पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 05237 बिहारीगंज-बनमनखी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल के दिन से बिहारीगंज से 5 बजकर 15 मिनट में खुलकर 5 बजकर 23 या 24 मिनट में महिखंड पहुंचेगी। उसके बाद 5 बजकर 30 या 31 मिनट पर रघुवंशनगर होते हुए 5 बजकर 13 मिनट पर बड़हराकोठी पहुंचेगी। वहां से यह ट्रेन 5 बजकर 45 मिनट में आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 05230 सहरसा-बिहारीगंज डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का बड़हराकोठी और सहरसा के बीच ठहराव और समय पूर्ववत रहेगी। गाड़ी संख्या 05237 बिहारीगंज-बनमनखी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का का बड़हराकोठी और बनमनखी के बीच ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगी।