Connect with us

BIHAR

देवघर से अगरतला एक्सप्रेस का होगा परिचालन, बांका, देवघर और मुंगेर जाना होगा आसान

Published

on

WhatsApp

25 जुलाई, सोमवार के दिन देवघर से अगरतला के लिए अगरतला एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। रात्रि 11 बजकर 06 मिनट पर देवघर-अगरतला एक्सप्रेस सुल्तानगंज पहुंचेगी और वहां से 11 बजकर 08 मिनट पर खुलेगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पर लुमडिंग डिवीजन में कई स्थानों पर हंगामे और प्रदर्शन की वजह से देवघर–अगरतला एक्सप्रेस का परिचालन स्थगित कर दिया गया था।

इस ट्रेन का परिचालन पुनः शुरू होने से भागलपुर, बांका, देवघर और मुंगेर के यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इस ट्रेन का परिचालन देवघर से 1 अगस्त, 8 अगस्त और 15 अगस्त के दिन किया जाएगा। वहीं अगरतला से इसका परिचालन 30 जुलाई, 6 अगस्त और 13 अगस्त को होगा।

वहीं दिल्ली से परिचालित होने वाली ट्रेन संज्ञा 13484 फरक्का एक्सप्रेस के रूट को 4 अगस्त तक के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं 5 अगस्त तक लखनऊ मंडल के अकबरपुर, कथेरी, गोसाईंगंज में दोहरीकरण के लिए प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य प्रगति पर होगा। 24 जुलाई, 26 जुलाई, 28 जुलाई, 29 जुलाई, 31 जुलाई, 2 अगस्त और 4 अगस्त को दिल्ली से परिचालित होने वाली लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद होकर आएगी।