Connect with us

BIHAR

जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर 17 ट्रेनें रद्द, 5 मध्य रास्ते से लौटेंगी और 3 ट्रेनों के समय में हुआ परिवर्तन, देखें पूरी लिस्ट

Published

on

WhatsApp

जमालपुर-भागलपुर रेलवे लाइन पर 3 जुलाई रविवार को मेगा पावर ब्लाक लगवाया जाएगा। इसी के कारण से ट्रेनों का संचालन भी हर प्रकार से रहेगा। पैसेंजर रविवार को ट्रेन सफर करने की योजना संभल कर बनाएं। ब्लाक के समय नाथनगर -अकबरनगर स्टेशनों के मध्य ब्रिज मरम्मत का कार्य भी होगा। CPRO एकलव्य चक्रवर्ती द्वारा बताया गया कि 17 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें कैंसल रहेगी। 7 ट्रेनों के रूट को चेंज करके परिचालन करवाया जाएगा। 5 ट्रेनें मध्य रास्ते से लौटेगी एवं 3 ट्रेनें वक्त परिवर्ती कर चलवाई जाएंगी।

ट्रेन संख्या 15554 जयनगर- भागलपुर एक्सप्रेस 2 जुलाई, ट्रेन संख्या 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस 3 जुलाई को, ट्रेन संख्या 13419/13420 भागलपुर मुजफ्फरपुर भागलपुर एक्सप्रेस 3 जुलाई काे नहीं चलेगी। इसी प्रकार से ट्रेन क्रमांक 03406/03405 जमालपुर-भागलपुर जमालपुर पैसेंजर 3 जुलाई, ट्रेन संख्या 05408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर, ट्रेन संख्या 05416/05415 जमालपुर साहिबगंज जमालपुर पैसेंजर भी कैंसल रहेगी। ट्रेन क्रमांक 03460/03459 जमालपुर-भागलपुर जमालपुर पैसेंजर साथ ही अन्य पैसेंजर ट्रेन का संचालन नहीं होगा।

ट्रेन संख्या 15658/15657 कामाख्या-दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल 2 जुलाई को कटिहार-बरौनी-पटना के रास्ते होते हुए परिचालन होगा । ट्रेन संख्या 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक (टी) एक्सप्रेस, 12367 भागलपुर-आनंद विहार (टी) विक्रमशिला एक्सप्रेस 3 जुलाई को बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते होते हुए जाएगी। ट्रेन नंबर 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस भी 3 जुलाई को बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते होते हुए संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस रविवार को दुमका-जसीडीह होते हुए परिचालित होगी। ट्रेन क्रमांक 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस 3 जुलाई को किऊल-झाझा-आसनसोल के रास्ते होते हुए हावड़ा तक जाएगी।

ट्रेन संख्या 13409/13410 मालदा टाउन – किऊल – मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 03431/03432 साहिबगंज – जमालपुर – साहिबगंज एमईएमयू, ीतीन जुलाई को भागलपुर से रिटर्न आ जाएगी। ट्रेन नंबर 05407 रामपुरहाट-गया स्पेशल, साहिबगंज तक ही परिचलन होगा। ट्रेन नंबर 13072 जमालपुर – हावड़ा एक्सप्रेस 3 जुलाई को जमालपुर से एक घंटे लेट से संचालित होगी।

बांका से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक जा रही इंटरसिटी का इंजन शुक्रवार को जमालपुर स्टेशन पर ही खराब हो गया। इंजन फेल होते ही स्टेशन एडमिनिस्ट्रेशन व कर्मियों में बदहवासी मच गई। पैसेंजर को ट्रेन खुलने का प्रतिक्षा करना पड़ा। तकरीबन एक घंटे तक स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन रूकी रही। घटना सुबह तकरीबन 11.46 बजे की उस वक्त हुई, जब बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी अपने तय वक्त से 14 मिनट पहले पहुंची थी। ट्रेन जमालपुर से लगभग 12. 55 बजे खुली। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा लोको इंजीनियर को बुलवाया गया था।