Connect with us

MOTIVATIONAL

TATA NANO से ताज होटल पहुंचते दिखे रतन टाटा जी, जाने यूजर्स ने क्या कहा

Published

on

WhatsApp

भारत के सफल उद्योगपति में से एक रतन टाटा जी भी हैं जो अपनी सादगी के लिए काफी मशहूर हैं। वर्तमान में रतन टाटा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है जिसमें रतन टाटा अपनी टाटा नैनो गाड़ी से होटल जाते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद बहुत लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया तो वहीं लोग u ki सादगी पर फिदा हो रहे हैं।

रतन टाटा की इस सादगी भरी वीडियो को इंस्टाग्राम पर जिसने पोस्ट किया उसका नाम विरल भयानी है जो कि एक वीडियो फोटोग्राफर है। रतन टाटा की सादगी की देखकर हर इंसान उसपर फिदा है। लोगों ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि लोग महंगी कार के सपने देखते हैं तो वहीं रतन टाटा नैनो कार में घूम रहे हैं। इस वीडियो में वे एक सफेद टाटा नैनो में सवारी करते दिख रहे हैं। उनके साथ शांतनु नायडू भी दिखाई दे रहे हैं।

रतन टाटा द्वारा विगत हफ्ते एक पोस्ट शेयर किया गया था जिसमें वह पीले रंग की टाटा नैनो में दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट को देखने से लगता है कि टाटा नैनो को पेश किया जा रहा है जहां सामने कई मीडियाकर्मी गाड़ी की फोटो लेते नजर आ रहे हैं। वहीं रतन टाटा के साथ अन्य लोग स्टेज पर गाड़ी के बगल में पोज दे रहे हैं।

रतन टाटा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा कि जिस चीज ने मुझे वास्तव में प्रेरित किया और इस गाड़ी का प्रोडक्शन करने की इच्छा जगाई, वह लगातार भारतीय परिवारों को स्कूटर पर जाते देखते थे, जिसमें बच्चे, माता-पिता के बीच में फिसलन भरी सड़कों पर सवारी करते थे। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर में कार्य करने का फायदा यह कि उसकी वजह से उन्हें खाली समय में कई प्रकार के आइडिया आते रहते। सबसे पहले उन्होंने यह पता लगाने का प्रयास किया कि दो पहिया वाहन को कैसे सुरक्षित बनाया जाए। उसके बाद उनके दिमाग में
चार पहिया वाहन का डूडल बना जिसमें कोई विंडो नहीं, कोई दरवाजा नहीं, वो बस केवल एक बग्गी बनी। हालांकि अंत में यह फैसला किया गया कि यह एक कार होनी चाहिए। तभी नैनो हर व्यक्ति के लिए बनाई गई है।