Connect with us

TECH

Tata Nano का बना दिया हेलीकॉप्टर! शादियों में हो रहा इस्तेमाल, जानें कितना है किराया

Published

on

WhatsApp

सोचिए, अगर एक कार हेलीकॉप्टर बन जाए तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? सोच में पड़ गए न? हैरान मत होइए, क्योंकि बिहार के एक व्यक्ति ने ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखा है। इस शख्स ने टाटा नैनो को हेलीकॉप्टर की तरह बना दिया है।

आपने अकसर लोगों द्वारा ये सुना होगा कि हिंदुस्तान में जुगाड़ चलता है। यहां कभी कोई किक से स्टार्ट होने वाली जीप को बना देता है तो कभी मोटरसाइकिल को थ्री व्हीलर बनाकर स्पीड भरी जाती है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है, वहा बिहार के एक वेक्ति ने एक जुगाड़ वाला हेलीकॉप्टर का निर्माण किया है। उस शख्स ने टाटा नैनो को हेलीकॉप्टर का प्रकार दे दिया है। यही इतना नहीं, शादी फंक्शन में ऑडी तथा मर्सिडीज की तरह उसकी डिमांड भी बढ़ रही है। ये कार हालाकि एक हेलीकॉप्टर की तरह उड़ नहीं सकती, परंतु सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरे खूब वायरल हो रही है।

टाटा की नैनो को हेलीकॉप्टर के तरह तैयार करने वाले गुड्डू शर्मा बिहार के बगहा का रहने वाला है। गुड्डू शर्मा द्वारा बताया गया कि 2 लाख रुपये में इसको हेलिकॉप्टर की तरह बनाया गया है। गुड्डू ने इसे कई सेंसर से लैस किया है। ऐसे हेलीकॉप्टर को निर्माण में और इसे लुक देने में दो लाख रुपये से अधिक खर्च होंगे।

आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि लोग इसे शादियों के हेतु बुक कर रहे हैं। अब तक 19 शादियों में इस हेलीकॉप्टर कार की बुकिंग किया जा चुका है और ऐसा नहीं है कि इसका किराया बहुत कम हो इसलिए बुकिंग की जा रही है। लेकिन इसे बुक करने का प्राइस 15 हजार रुपये है, फिर भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं। गुड्डू द्वारा बताया गया कि मेटल शीट का उपयोग करते हुए एक मेन रोटर, टेल बूम और टेल रोटर जोड़ा गया। आपको सुनकर हैरानी होगी कि गुड्डू से पहले बिहार के ही छपरा के निवासी मिथिलेश भी नैनो को हेलीकॉप्टर का डिज़ाइन दे चुके हैं, जिसे निर्माण करने में उन्हें 7 लाख रुपये का खर्च आया था।