NATIONAL
आयरलैंड से गोरखपुर पहुंची बारात, गोरखपुर में सात फेरे लेकर आयरलैंड में घर बसाने जा रही दुल्हन, पढ़े पूरी ख़बर
गोरखपुर: जिले में आयरलैंड की फैडलिटी इन्वेस्टमेंट कंपनी में असिस्टेंट डायरेक्टर तन्विता श्रीवास्तव ने अपने प्रेमी एंड्रूय ओ नील से शादी की, सनातन संस्कृति के विवाह संस्कार से। विदेशी दूल्हा देसी दुल्हनिया को ब्याहने गोरखपुर गया।
2013 में तन्विता परिवार पढ़ने के लिए आयरलैंड गया था। वह यूसीसी कॉलेज और यूनिवर्सिटी डबलिन में पढ़ाई करते समय अपनी सहेली के भाई एंड्रूय से मिली। तन्विता ने पढ़ाई पूरी करने के बाद वहीं काम शुरू किया।
वह अब एंड्रयू ओ नील के साथ गोरखपुर में सात फेरे लेकर आयरलैंड में घर बनाने जा रही हैं। दोनों की शादी सोमवार को शहर के मोहद्दीपुर स्थित होटल प्रदीप इन में हुई।
Tandvita के पिता प्रकाश श्रीवास्तव सांख्यिकी विभाग में अधीक्षण अधिकारी हैं। Tandvita Nitin Shrivastava के बड़े भाई नोएडा में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। Tandvita की मां मंजूलिका श्रीवास्तव पहले डायट में प्रवक्ता थीं।