Connect with us

MOTIVATIONAL

पिता की थी चाय की दुकान, बेटा बना आईएएस अफसर, जानें IAS हिमांशु गुप्ता की प्रेरणादायक कहानी।

Published

on

WhatsApp

देश में लाखों छात्र यूपीएससी की परीक्षा देते हैं, लेकिन इस मुश्किल परीक्षा में कुछ छात्र ही सफल हो पाते हैं। यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है और हर उम्मीदवार यही चाहता है कि परीक्षा क्लियर करके बड़ा अफसर बने। कहानी ऐसे आईएएस अधिकारी की जिन्होंने मुश्किलों और गरीबी में भी अपने सपने को नहीं छोड़ा।

आईएएस हिमांशु गुप्ता जिन्होंने आर्थिक तंगी और काफी कम संसाधनों में मजबूत इरादों के दम पर इस मुश्किल परीक्षा में सफलता हासिल की। हिमांशु के पिताजी ठेले पर चाय बेचा करते थे। उत्तराखंड निवासी हिमांशु गुप्ता ने कड़ी मेहनत के दम पर आईएएस अफसर बनकर सपना साकार किया। हिमांशु अपने स्कूल के दिनों में रोजाना 70 किलोमीटर दूर पढ़ने जाते थे और घर की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए उनके पिता को मजदूरी करना पड़ता था।

यूपीएससी क्लियर करने वाले हिमांशु गुप्ता की घर की माली हालात ठीक नहीं थी, लेकिन इन सबके बावजूद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हिमांशु अपने अतीत को याद करते हुए बताते हैं कि मेरे साथी हमारे चाय के ठेले के नजदीक से गुजरते तो मैं छिप जाता था, लेकिन एक बार किसी ने देख लिया तो मजाक बनाना शुरू कर दिया था।

उन्होंने बताया कि मैं शुरू से ही एक अच्छे शहर में रहना और अपनी फैमिली को अच्छी लाइफ देना चाहता था। हिमांशु ने बताया कि मुझे इस बात की अनुभूति हो गई थी कि मैं कड़ी मेहनत से पढूंगा, तो मुझे एक बड़े इंवर्सिटी में दाखिला मिल जाएगा। लेकिन मुझे इंग्लिश नहीं आती थी लिहाजा मैं अंग्रेजी फिल्म डीवीडी लाता था और उन्हें सीखने के लिए देखा करता था।