Connect with us

SPORTS

पिता चलाते थे ऑटो रिक्शा और बेटा बना स्टार क्रिकेटर, जानिए मो. सिराज और उनके परिवार के संघर्षों की कहानी।

Published

on

WhatsApp

टीम इंडिया के युवा और स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर केवल कुछ ही मैचों से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। सिराज ने जो सफलता पाई है, वहां तक पहुंचने में उन्होंने खूब तपस्या किया है। टीम इंडिया के लिए नौ टेस्ट मैचों में 30 विकेट ले चुके सिराज ने तीन टी-20 मैचों में 3 विकेट लिए हैं।

सिराज ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि मैंने शुरूआती दिनों में काफी संघर्ष किया है और मैं बेहद ही निर्धन परिवार से हूं। मेरे पापा ऑटो रिक्शा चलाते थे और यही फैमिली की एकमात्र कमाई का जरिया था। उस समय घर में एक पुरानी प्लैटिना बाइक थी। बता दें कि जब सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे तब उनके पिताजी इस दुनिया से चल बसे। उस दौरान कड़े क्वारंटीन नियम के वजह से पिता को आखरी दफा नहीं देख सके थे।

दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाजों में से एक बन गया है। सिराज आईपीएल में फाक डूप्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं। सिराज ने इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैच में डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन किया था। भारत में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ऐतिहासिक जीत हासिल की, जिसमें सिराज की भूमिका रही।

मोहम्मद सिराज आईपीएल में अपने लाजवाब प्रदर्शन से चर्चा में आए थे। सिराज ने 7 की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उस वक्त वह टेनिस बॉल खेलते थे। उन्होंने वर्ष 2015 में रेड बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया। जल्द ही हैदराबाद के अंडर-23 टीम फिर सीनियर टीम और लास्ट में रणजी टीम में जगह बनाने में सफल रहे।