Connect with us

MOTIVATIONAL

आसान नहीं था खान सर बनना, संघर्ष के बदौलत बने करोड़ों बच्चों के चहेते, छात्रों के प्रिय शिक्षक ‘खान सर’ की कहानी जानिए।

Published

on

WhatsApp

पटना के फेमस खान सर ने बहुत संघर्ष किया है तब आज की तारीख में कामयाब की बुलंदियों पर विराजमान हैं और आज वे देश के सबसे लोकप्रिय टीचर बन गए हैं। खान सर ने काफी संघर्ष के बदौलत के इतनी बड़ी मुकाम हासिल की है और वे करोड़ों बच्चों के लिए भगवान से कम नहीं हैं।

खान सर ने साल 2019 में खुद का यूट्यूब शुरू किया था। आज उनके यूट्यूब पर 20 मिलियन से ज्यादा सब्‍सक्राइबर्स हैं। खान सर के पढ़ाने का मजाकिया अंदाज़ और अनुठा तरीका बच्चों को खूब पसंद आता है। वह करंट अफेयर्स एवं सामान्य ज्ञान इतनी सुलभता से पढ़ाते हैं कि बच्चे उनके फैन हैं।

बताते चलें कि खान सर अपने शिक्षण शैली के अलावा कई बार अपने कथित विवादित बयानों के वजह से चर्चा में रहे हैं। उन्होंने ने मुस्लिम वर्ग के बच्चों के बारे में ‘पंचर सांटने’ वाला बयान दे दिया था कभी आरआरबी एनटीपीसी नतीजे में गड़बड़ी के विरोध और बच्चों को अपने पक्ष के लिए लड़ने और आंदोलन करने के तौर-तरीके को समझाने के चलते निशाने पर आते रहे हैं।

खान सर के खिलाफ प्रशासन ने केस दर्ज किया था। इन विवादों और तमाम विरोधों के बाद भी उनकी लोकप्रियता और बढ़ती गई और उन्होंने कभी भी अपने फीस में वृद्धि नहीं किया है। खान सर ने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी कोचिंग में एक साल का फीस काफी कम आता है।