SPORTS
क्रिकेटर राशिद खान की कहानी, जिन्होंने आतंक के साए में गुजारा बचपन, फिर भी क्रिकेट के दुनिया मे लहराया परचम।
फिरकी गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए दुनिया भर में मशहूर अफगानी क्रिकेटर राशिद खान को हर क्रिकेट फैंस जानता है। काफी कम उम्र में दुनिया भर में पहचान बना चुके क्रिकेटर राशिद खान का जन्म 20 सितंबर, 1998 को अफगानिस्तान के नंगरहार में हुआ था। राशिद खान लेग स्पिन और निचले क्रम में धुआंधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं।
राशिद खान ने साल 2015 में मात्र 17 की उम्र में अफगानिस्तान की नेशनल टीम के लिए डेब्यू किया और तब से वह टीम का अभिन्न हिस्सा हैं। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अफगानिस्तान की अगुआई करने वाले राशिद खान दुनियाभर की टी20 लीगों में अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं।
बतौर लेग स्पिनर राशिद खान सटीक और भ्रामक गेंदें डालने की काबिलियत के लिए जाने जाते हैं, जो दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को परेशान कर देते हैं। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान टीम को खूब सफलता दिलाई है।
राशिद निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं। उनके पास गेंद को चौके छक्कों में डील करने की एबीसीडी है और उन्होंने अफगानिस्तान व विभिन्न फ्रेंचाइजी टीम को लिए मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। राशिद खान को साल 2018 और 2019 में आईसीसी टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर नॉमिनेट किया गया था।