Connect with us

ARTICLES

ये हैं देश की सबसे खूबसूरत आईएएस, अपने कार्यों के चलते रहती है सुर्खियों में…

Published

on

WhatsApp

आईएएस अधिकारियों की स्टोरी युवाओं के लिए प्रेरणा से कम नहीं होती है। ब्यूटी विद ब्रेन के नाम से लोकप्रिय IAS स्मिता सभरवाल अपने काम के अलावा खुबसूरती के चलते सुर्खियों में रहती है।

सोशल मीडिया पर इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, इन्हें पीपल ऑफिसर भी कहा जाता है। अपने मेहनत के बदौलत आईएएस बनीं स्मिता को पूरा देश जानता है। बता दें कि स्मिता सभरवाल वर्ष 2000 की टॉपर रही है और उन्हें चौथी रैंक मिली थी। स्मिता के पिता कर्नल पीके दास रिटायर्ड सैन्य अधिकारी और मां का नाम पूर्वी दास है।

उन्होंने अपनी नौवीं तक तक हैदराबाद से पढ़ाई पूरी की। पिता आर्मी में थे जिसके चलते वह जगह-जगह रह कर अपनी पढ़ाई पूरी की है। पहली कोशिश में तो असफल हुई थी लेकिन दूसरे ही प्रयास में इन्होंने सफलता अर्जित कर ली।

आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल कि जहां भी नियुक्ति हुई है उन्होंने खूब शोहरत कमाया है। पीपल्स अधिकारी के नाम से लोकप्रिय यह आईएएस अफसर खूबसूरती के अलावा अपने शानदार कार्यों के चलते सुर्खियों में रहती है।