Connect with us

SPORTS

पड़ोसियों के इस शिकायत के चलते केएस भरत का क्रिकेट एकेडमी में हुआ था दाखिला, जाने की स्टोरी और देखिए तस्वीरें।

Published

on

WhatsApp

टीम इंडिया (Indian Team) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया है।‌ केएस भरत का जन्म 3 जनवरी 1993 को आंध्र प्रदेश (Andra pradesh) में हुआ और उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic Cricket) में लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर इंडिया-ए टीम में जगह बनाई।

भरत ने सीजन 2014-15 में आंध्र के लिए फर्स्ट क्लास में टीवी किया है तब से वह टीम के प्रमुख सदस्य हैं। 50 से अधिक प्रथम श्रेणी मुकाबले में उन्होंने 40 से अधिक की औसत से 3000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। गोवा के खिलाफ उन्होंने 2018-19 सीजन में नाबाद 308 रन बनाए थे।

केएस भरत आईपीएल-2015 (Indian Premium League) में दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। भरत की ताकत उनकी संयमित बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग क्षमता है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 100 से अधिक कैच पकड़े हैं और 20 से ज्यादा बार स्टंपिंग की है। वे स्क्रीन और रफ्तार दोनों को सहजता से खेलने में सक्षम है।

बता दें कि भरत अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पांच शतक जड़ चुके हैं और इस दौरान 70 से ऊपर का स्ट्राइक रेट रहा है। उन्हें साल 2019 में बांग्लादेश का ट्वेंटी-20 श्रृंखला के लिए चुना गया था, लेकिन खेलने का अवसर नहीं मिला। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ( Border gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।

के. एस भरत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मोहल्ले में क्रिकेट खेलने के क्रम में उन्होंने पड़ोसियों की खिड़की के कांच बहुत बार तोड़ें है। खिड़की के कांच तोड़ने की शिकायत उनके पड़ोसी बार-बार उनके पिता से करते, जिससे परेशान होकर के.एस भरत के पिता ने उन्हें क्रिकेट एकेडमी (Cricket Academy) में दाखिला दिला दिया था। यहीं से के. एस. भारत के क्रिकेट कैरियर को एक नई दिशा मिली।