Connect with us

SPORTS

शानदार गेंदबाजी के दम पर कमाया दुनिया भर में नाम, जानिए राशिद खान की इनसाइड स्टोरी और देखिए तस्वीरें।

Published

on

WhatsApp

शानदार गेंदबाजी और निचले क्रम में तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए विश्व भर में लोकप्रिय अफगानिस्तान (Afganistan) के धाकड़ क्रिकेटर राशिद खान किसी परिचय के मोहताज नहीं है। बेहद कम उम्र में विश्व भर में जलवा बिखेर चुके राशिद खान का जन्म 20 सितंबर, 1998 को नंगरहार (अफगानिस्तान) में हुआ था। यह स्टार क्रिकेटर दुनिया भर में करिश्माई स्पिन गेंदबाजी (Spin Bowler) के लिए मशहूर है।

महज 17 की उम्र में वर्ष 2015 में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट (Afgani Cricket Team) टीम के लिए डेब्यू करने वाले राशिद खान तब से टीम का प्रमुख हिस्सा हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अफगानिस्तान का प्रदर्शित करने वाले राशिद खान विश्वभर की टी20 टूर्नामेंटों में अलग-अलग फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते नजर आते हैं।

बता दें कि राशिद खान भ्रामक और सटीक गेंद डालने की प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं। उनके सामने बड़ा से बड़ा बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आता है। इस अफगानी क्रिकेटर ने शानदार प्रदर्शन के बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान टीम को सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ाया है।

राशिद लोअर आर्डर में धुआंधार बल्लेबाजीन करते हुए वह गेंद को मैक्सिमम में डील करने की क्षमता रखते हैं और उन्होंने अफगानिस्तान और अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीम के लिए कई मैच जिताऊ इनिंग्स खेली हैं। राशिद वर्ष 2018 और 2019 में आईसीसी टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नामित हुए थे।