SPORTS
दिल्ली के लिए खेलते हुए शेफाली वर्मा ने सुपर वूमेन की तरह पकड़ा कैच और आतिशी बल्लेबाजी कर बनाया 84 रन, देखें वीडियो।
महिला आईपीएल के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 223 रन बना लिए। जवाब में आरसीबी इतने ही ओवरों में आठ विकेट खोकर 163 रन ही बना पाई।
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की शेफाली वर्मा ने सबसे अधिक 45 गेंदों पर शानदार 84 रन बनाए। जब वह फील्डिंग करने मैदान पर उतरीं तब उन्होंने एक शानदार कैच लपका। शेफाली का यह कैच देख आरसीबी की बल्लेबाज सोफिया डिवाइन और दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम भौंचक रह गई। इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि दूसरी पारी के पांचवें ओवर तक कप्तान मेग लैनिंग ने गेंदबाजी का जिम्मा एलिसा कैप्सी को सौंपा। पहली गेंद पर डिवाइन ने बड़ा स्ट्रोक लगाया। बल्ले से संपर्क होने के गेंद मिड ऑन बाउंड्री की ओर गई जहां शेफाली वर्मा शानदार एफर्ट लगाते हुए गेंद को लपक लिया।
शेफाली ने मुंह के बल डाइव लगाया और डिवाइन को पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया। आश्चर्य की बात यह है कि गेंद जमीन से केवल 3 इंच ऊपर थी। शेफाली की इस उम्दा कैच को देखकर ऑन फील्ड अंपायर भी हैरत में पड़ गए। उन्होंने फैसला देने के लिए थर्ड एंपायर का रुख किया, अब इस पूरे घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।