SPORTS
शेफाली के बाल कटने पर लोगों ने कभी बनाया था मजाक और आज क्रिकेट में है बड़ा नाम, जानिए स्टोरी और देखिए तस्वीरें।
हरियाणा के रोहतक में जन्मे शेफाली वर्मा ने मात्र 15 की उम्र में ही भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। साल 2019 में जब भारतीय टीम टी20 विश्व कप के लिए तैयारियों में जुटी थी, तब शेफाली ने टीम में एंट्री की थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पहला मैच खेला था।
हर कोई हैरत में था कि केवल 15 वर्ष की उम्र में इस लड़की ने कैसे भारतीय टीम में जगह पक्की की। हरियाणा के रोहतक से आने वाली शेफाली आज पूरे विश्व क्रिकेट में किसी परिचय की मोहताज नहीं है। मात्र 15 वर्ष की आयु में भारतीय टीम में एंट्री देकर दुनिया भर में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खास पहचान बनाई है।
बता दें कि शेफाली ने जिस तरह शुरुआती मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, उससे हर कोई हैरत में पड़ गया। क्रीज पर शेफाली उतरते ही बड़े शॉट लगाना शुरु कर देती है। टी-20 विश्वकप में शानदार बल्लेबाजी कर सुर्खियों में रही।
शेफाली ने अब तक 15 टी-20 मुकाबले में 134.53 के स्ट्राइक रेट से 1231 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 149 चौके और 48 छक्के जड़े हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट भी खेल चुकी है। उन्होंने 21 वनडे मैच और दो टेस्ट मैच खेले हैं।
शेफाली भले ही आज सफल क्रिकेटर हो लेकिन उन्होंने काफी संघर्ष झेला है। पिता संजीव जी ने मात्र 9 वर्ष की आयु में बेटी के लंबे-लंबे बालों को कटवा दिए। कहा जाता है कि लड़की देख क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए कोच पीछे हट गए इसलिए उनका बाल ही कटवा दिया।