Connect with us

TECH

Royal Enfield के दीवाने रहें तैयार, कंपनी शीघ्र लॉन्च करेगी अपनी ये मोटरसाइकिलें

Published

on

WhatsApp

एक अच्छी खबर रॉयल एनफील्ड द्वारा इस वर्ष भारतीय मार्केट में स्क्रैम 411 तथा हंटर 350 को लॉन्च करवा दिया गया है, हालाकि कंपनी अपने दूसरे पोर्टफोलियों पर भी कार्य कर रही है, जो शीघ्र लॉन्च करवाई जाएगी । अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की न्यू मोटरसाइकिलें खीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप ये न्यूज पूरा जरूर पढ़ें, हम आपको बताएंगे रॉयल एनफील्ड के अपमिंग बाइक्स के बारे खास जानकारियां।

बुलेट 350 को किन्ही बार टेस्टिंग के समय स्पॉट करवाया जा चुका है। Royal Enfield Bullet 350 को न्यू इंजन से परिचालित ‘जे’ प्लेटफॉर्म पर भी लगवाया जाएगा, उस पर क्लासिक 350, मेट्योर 350 तैयार किया गया है। 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स तथा रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर प्राप्त होने की पॉसिबिलिटी हैं, ब्रेकिंग सिस्टम में सिंगल-चैनल एबीएस टेक्निक के सहित फ्रंट डिस्क तथा रियर ड्रम ब्रेक सम्मिलित होंगे। मोटरसाइकिल स्पोक व्हील के सहित ही आएगी, हालाकि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजाइन उपस्थित मॉडल के तरह ही लगता है।

न्यू हिमालयन के पहले ऑफिशियल टीज़र में हिमालयन 450 का सिर्फ फ्रंट LED हेडलाइट दिखाई पड़ता है। बिना कोई देरी के आपको कहते चलें कि टीजर में उस बाइक में पहले की अपेक्षा में कई परिवर्तन नजर आ रहे है। उसमे हेडलैंप काउल, विंडशील्ड, फ्रंट बीक, फ्यूल टैंक तथा साइड पैनल में परिवर्तन सम्मिलित हैं। हिमालयन चार सौ पचास को उपस्थित मॉडल के सामान्य ज्यादा शानदार दिखाया गया है।

Royal Enfield अपनी 650 CC सेगमेंट पर भी कार्य करवा रही है। जबकि, अभी मॉडल्स के बारे में कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं हुआ है। गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही मीटियोर 650 को रोड पर देखने को मिला है। वहीं, अब कंपनी द्वारा हिमालयन 450 की टेस्ट आरंभ करवा दिया गया है।