Connect with us

SPORTS

रिंकू के तूफान में उड़ा गुजरात, जड़ दिए लगातार 5 छक्के, देखिए वीडियो।

Published

on

WhatsApp

कोलकाता नाइट राइडर्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल में वह कारनामा कर दिया, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी। इस बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के विरुद्ध नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानी 9 अप्रैल को खेले गए मैच में अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से यादगार जीत दिलाई।

बता दें कि मुकाबले के अंतिम ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी। गेंदबाजी कर रहे थे यश दयाल। ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दे दिया। अब जीत के लिए 5 गेंदों पर 28 रन चाहिए थे। फिर बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मैच में छक्कों की बरसात कर दी और गुजरात की टीम देखते ही रह गई। रिंकू 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जिसमें एक चौका और 6 छक्का शामिल रहा। पहली दफा ऐसा हुआ है कि आईपीएल के अंतिम ओवर में इतने रनों का सफलतापूर्वक पीछा हुआ‌।

केकेआर की जीत में वेंकटेश अय्यर की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। वेंकटेश ने 83 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों में 5 छक्के और 8 चौके जड़े। वेंकटेश के आउट होते ही मैच में करवट बदला क्योंकि गुजरात के कार्यवाहक कैप्टन राशिद खान ने हैट्रिक ले ली थी। राशिद ने लगातार तीन दिनों पर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। सात विकेट खोने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की हार तय लग रही थी, लेकिन रिंकू सिंह ने कमाल कर दिया।