BIHAR
PMCH में मल्टीपल पार्किंग निर्माण का रास्ता साफ, जाने कब तक पूरा होगा पार्किंग का निर्माण
PMCH (पटना मेडिकल कालेज अस्पताल सह हास्पिटल) में वाहनों के हेतु मल्टीपल पार्किंग निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। मंगलवार को हेल्थ डिपार्टमेंट के अपर मुख्य सचिव प्रतीति अमृत बीएमएसआइसीएल के ऑफिसरों के सहित PMCH पहुंचे। यहां पटना यूनिवर्सिटी के वाइसी चांसलर एवं PMCH के ऑफिसरों के साथ मीटिंग कर सेंट्रल डिस्पेंसरी के अतिरिक्त पीयू को PMCH के डर्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट का भवन देने पर अनुमति बन गई है। 15 दिन में उससे संबद्ध सारी प्रोसेस पूरा करवा लिया जाएगा एवं मल्टीपल पार्किंग निकेतन को बनवाने का एलएनटी आरंभ कर दी जाएगी। जबकि, प्रस्तावित 1500 वाहनों के बजाय फिलहाल 900 वाहनों की कैपेसिटी की पार्किंग निर्माण की बात की जा रही है।
PMCH के गंगा रोड वे से कनेक्टर एवं परिसर में चल रहे बनवाने के कार्यों को देखते हुए पेसेंट और डॉक्टर के वाहनों के हेतु पार्किंग विकराल दिक्कतें बन गई है। उसे देखते हुए मीटिंग में एजेंसी को आदेश दिया गया कि वे शीघ्र से शीघ्र बनवा कर मल्टीपल पार्किंग तैयार करे। अभी गंगा रोड वे से आवागमन करने वाले वाहन मुख्य इमरजेंसी के सामने स्थित राजेंद्र सर्जिकल ब्लाक में या स्त्री और प्रसूति रोग डिपार्टमेंट व प्रिंसिप सुप्रिटेंडेंट ऑफिस के मध्य खड़े किए जा रहे हैं। अक्सर दिक्कत को देखते हुए हाल में अवैध एंबुलेंस व वाहनों को परिसर से हटाने का आदेश सिक्योरिटी पर्सनल को दिए गए थे।
रास्ता अपनाने पर की जा रही पिटाई गंगा रोड वे से PMCH कनेक्ट होने के बाद जो आम लोग अशोक राजपथ जाने के हेतु इस रास्ते का उपयोग करना चाहते हैं, वे सतर्क हो जाएं। PMCH के एंट्रेंस द्वार पर तैनात गार्ड पेसेंट देखकर या PMCH के डाक्टर व कर्मचारियों को ही उससे भीतर आने दे रहे हैं। जो लोग उनसे लड़-भिड़कर PMCH से गुजर कर अशोक राजपथ या महेंद्रू जाना चाह रहे हैं, जिद करने पर उन पर डंडे बरसाए जा रहे हैं। सोमवार को 3 एवं मंगलवार को 2 ऐसे लोगों की पिटाई PMCH के गार्डों द्वारा की गई है।