Connect with us

SPORTS

रविंद्र जडेजा और रीवाबा सोलंकी की लव स्टोरी है बेहद दिलचस्प, देखिए दोनों की खूबसूरत तस्वीरें।

Published

on

WhatsApp

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को हर कोई जानता है। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर खूब सफलता प्राप्त की है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे धाकड़ ऑलराउंडर स्टार क्रिकेटर की लव स्टोरी के बारे में जो बेहद दिलचस्प है। आपको बता दें कि जडेजा की पत्नी का नाम रीवाबा सोलंकी है जो जडेजा की बचपन की दोस्त है। इन दोनों की मुलाकात स्कूल के दिनों में हुई। फिर दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

हालांकि उनकी लव स्टोरी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि रीवाबा का परिवार उनके रिश्ते के खिलाफ था। इन सब के बाद भी जडेजा और रीवाबा एक साथ रहने के लिए प्रतिबद्ध थे। हमेशा वे एक दूसरे को डेट करते रहे। और आखिरकार, अंत मे क्रिकेट में जडेजा की कामयाबी ने रीवाबा के परिवार के फैसले को बदलने पर मजबूर कर दिया और उन्होंने दोनों की शादी फिक्स कर दी।बता दें कि रीवाबा और जडेजा की शादी काफी भव्य तरीके से हुआ था, उन्होंने 17 अप्रैल 2016 को शादी के सात फेरे लिए।

शादी में कई क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटियों शामिल हुए थे। शादी में दोनों पारंपरिक कपड़ो में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। आपको बता दें कि अभी के समय में जडेजा और एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं। मालूम हो कि उनकी एक बेटी भी हुई है जिसका नाम निध्याना है। अक्सर वे सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अभी हाल ही में रीवाबा सोलंकी भाजपा की टिकट से विधानसभा का चुनाव जीतकर विधायक बनी है।