Connect with us

ARTICLES

सृष्टि देशमुख और नागार्जुन है सबसे चर्चित IAS कपल, जाने इनकी लव-स्टोरी और देखें तस्वीरें।

Published

on

WhatsApp

यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाती है। हाल ही में रिलीज हुई एस्पिरेंट्स वेब सीरीज में यूपीएससी की प्रिपरेशन करने वाले तीन दोस्तों की दास्तां दिखाई गई है। आज कहानी इस महिला अभ्यर्थी की जिन्होंने कई चुनौतियों का सामना करने के बाद इस परीक्षा में सफलता हासिल की। अपने पहले ही प्रयास में भोपाल की सृष्टि जयंत देशमुख ने ऑल इंडिया 5 वी रैंक हासिल कर अभ्यर्थियों के लिए मिसाल पेश कर दी है।

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख के पति अर्जुन गोवड़ा दोनों एक ही बैच 2019 के हैं। दोनों की सोशल मीडिया पर भारी संख्या में फैन फॉलोइंग है। यूपीएससी 2018 में ऑल इंडिया पांचवी रैंक हासिल करने वाली देशमुख ने पिछले साल अप्रैल महीने में उसी बैच के अपने साथी आईएएस अफसर नागार्जुन बी गौड़ा से शादी रचाई।

सृष्टि जब इंजीनियरिंग के तीसरे साल में थी तब उन्होंने सोचा कि इंजीनियर की साधारण नौकरी के साथ पूरी लाइफ नहीं गुजारी जा सकती है। फिर उन्होंने इंजीनियरिंग के साथ सिविल परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।

सृष्टि कहती है कि इंजीनियरिंग के साथ यूपीएससी परीक्षा का प्रिपरेशन करना काफी कठिन था। वह यूपीएससी की तैयारी में सबसे अधिक वक्त और ऊर्जा खर्च करती थी। इंजीनियरिंग एग्जाम के लिए डेढ़ महीने तैयारी करती थीं।

बता दें कि इस यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी दौरान कई अधिकारियों में दोस्ती होती है, जो बाद में प्यार में तब्दील हो जाती है। कहा जाता है कि 2019 बैच के दोनों ही आईएएस अधिकारी की लव स्टोरी LBSNAA से शुरू हुई है।