BIHAR
IIT पटना के छह छात्रों को मिला एक करोड़ से अधिक का पैकेज, गूगल-अमेजन कंपनियों द्वारा नौकरी का ऑफर

हाल ही में हुए कैंपस प्लेसमेंट में आईआईटी पटना के 6 बीटेक छात्रों को एक करोड़ से अधिक का शानदार पैकेज ऑफर किया गया है। इन छह छात्रों को गूगल-अमेजन कंपनियों द्वारा एक करोड़ से अधिक का पैकेज दिया गया है। यह प्रस्ताव इस वर्तमान वर्ष का सबसे अच्छा प्रस्ताव है। गूगल लंदन द्वारा संस्थान के छात्रों में से एक को 1.37 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज दिया गया है। वहीं गूगल म्यूनिख द्वारा दूसरे छात्र को 1.31 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर किया गया है।
वहीं अमेजन कंपनी द्वारा भी आईआईटी पटना के छात्रों को अच्छा ऑफर दिया गया है। अमेजन बर्लिन द्वारा तीन छात्रों को 1.20 करोड़ रुपये के सैलरी पैकेज का ऑफर दिया गया है। अमेजन लग्जमबर्ग द्वारा आईआईटी पटना के एक छात्र को एक करोड़ रुपये के वेतन पैकेज के साथ नौकरी का ऑफर दिया गया है। आईआईटी पटना का 11वां प्लेसमेंट सीजन अब तक का सबसे अच्छा रहा।

इस वर्ष कैंपस प्लेसमेंट में सबसे अधिक जॉब ऑफर, सबसे ज्यादा डोमेस्टिक पे पैकेज दिया गया है। इसके साथ ही सबसे अधिक एवरेज पैकेज और सबसे अधिक प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी दिए गए हैं। आईटी, फाइनेंस और बैंकिंग, एनालिटिक्स और कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग, ई-कॉमर्स, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल और कई अन्य उद्योगों से संबंधित लगभग 154 कंपनियों द्वारा वर्ष 2022 बैच के लिए 412 जॉब ऑफर दिए गए हैं।
विगत साल के 239 जॉब ऑफर की तुलना में 72.38
प्रतिशत है। सूची में एक्सेंचर जापान, अमेजन बर्लिन, गूगल म्यूनिख, अमेजन लक्जमबर्ग, स्क्वायर प्वाइंट कैपिटल लंदन और गूगल लंदन जैसी 10 अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के ऑफर शामिल हैं। आईआईटी पटना ने विगत शैक्षणिक सत्र की तुलना में इस वर्ष औसत पैकेज ऑफर में लगातार वृद्धि देखने को मिला है। वहीं बीटेक छात्रों के भी औसतन वेतन में 68.47 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिला है। यह वर्ष 2021 में 17.13 लाख रूपए से वर्ष 2022 में 28.86 लाख रूपए तक पहुंच गया।
इसी प्रकार वर्ष 2021 में एमटेक छात्रों का औसत वेतन भी 12.22 लाख रुपये से वर्ष 2022 में 14.99 लाख रुपये तक पहुंच गया। इस वर्ष भी कोविड प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी भर्ती प्रक्रियाएं की गई। इसकी जानकारी आईआईटी पटना के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी कृपा शंकर द्वारा दी गई है।
