Connect with us

MOTIVATIONAL

IAS अफसर सड़क पर ही बैठे बुजुर्ग के साथ, लोग बोले -अधिकारी की ऐसी सादगी कही नही देखी

Published

on

WhatsApp

क्या आप किसी IAS अफसर को गांव के बूढ़े व्यक्ति के साथ जमीन पर बैठकर बात करते और हां जोरो से हंसते हुए। शायद इसी कारण से जब IAS अधिकारी रमेश घोलाप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की। जनता इस तस्वीर को देखकर इस सरलता के दीवाने हो गए। रमेश घोलाप ने जो तस्वीरें शेयर की थी, उसमे अपनी इनोवा गाड़ी से बाहर निकलकर एक बूढ़े व्यक्ति के साथ धरती पर बैठकर बातें करने लगते हैं और वही पे उनके रक्षक गाड़ी में ही बैठ कर इन दोनों को देख रहे हैं। IAS अफसर की इस अवस्था ने लोगों के दिलों को जीत लिया और इस तरह सोशल मीडिया पर रमेश घोलाप की तस्वीरें काफी तेजी से फैल गई।

IAS अफसर रमेश घोलाप ने इन सभी तस्वीरें को अपने ट्वीट पर शेयर करते हुए लिखा की “तजुर्बा है मेरे मिट्टी की पकड़ मजबूत होती है, संगमरमर पर तो हो हमने पांव फिसलते देखे हैं।” बहुत सारे लोग इनके इस ट्वीट का रिप्लाई दीया और उनकी इस सरलता के दीवाने हो गए।

आपको बता दें कि रमेश घोलाप महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के वारसी तहसील के महागांव के अस्थाई रूप से रहने वाले है।  इनके पिता की साइकिल बनाने की दुकान थी। इनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं थी इन्होंने कड़ी मेहनत करके अपने परिवार  की देखरेख की और लगतार तैयारी कर भी की। इन्होंने वर्ष 2010 में UPSC की परीक्षा दिया था, लेकिन वे असफल रहे फिर दोबारा उन्होंने वर्ष 2011 में AIR 287 स्थान के साथ UPSC परीक्षा पास की और इस तरह वे एक IAS अफ़सर बने।