BIHAR
GNM कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ, 20 करोड़ रुपए किए जा रहे खर्च; जाने कब तक होगा निर्माण
औरंगाबाद: सदर अस्पताल के चिकित्सीय आवासीय परिसर में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण होना शुरू हो गया है। इस नर्सिंग कॉलेज के निर्माण कार्य को 15 महीने में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2023 के मार्च महीने तक यह तैयार हो जाएगा। वहीं जीएनएम के 60 सीटों पर इसी वर्ष पढ़ाई शुरू होगी। वहीं कॉलेज में जीएनएम के अलावा पैरामेडिकल का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
20 करोड़ रुपए की कुल बजट पर जीएनएम कॉलेज का निर्माण किया जाएगा जो कि तीन मंजिल का होगा। वहां के छात्रों को इस कॉलेज के निर्माण से काफी लाभ होगा। उन छात्रों को पैरामेडिकल और जीएनएम के प्रशिक्षण के लिए दूसरी जगह जाने को जरूरत नहीं पड़ेगी। जहां वे छात्र लाखों रुपए खर्च कर इसकी पढ़ाई कर रहे थे, वह त्रुटि खत्म हो जाएगी।
छात्र-छात्राओं के लिए आवास की व्यवस्था होगी उपलब्ध:
जीएनएम कॉलेज के साथ–साथ छात्रों की सुविधा के लिए हॉस्टल का भी निर्माण किया जा रहा है। इससे छात्र लंबी दूरी तय कर कॉलेज आने से बचेंगे। छात्र उन आवास घरों में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। जिले के छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए यह निर्णायक फैसला लिया गया है। ये छात्र पढ़ाई के साथ मरीजों की देखभाल करेंगे।
जानकारी के अनुसार जीएनएम कॉलेज के भवन का निर्माण प्रारंभ हो गया है। साल 2023 से इस कॉलेज के 60 सीटों पर नामांकन शुरू करने की पूरी तैयारी है। वहीं दूसरी तरफ अभी तक पैरामेडिकल के लिए सीट निर्धारित नहीं किया गया है।