Connect with us

BIHAR

FIR की कापी के लिए थाने में चक्कर की जरूरत नहीं, मोबाइल से ऐसे करें डाउनलोड।

Published

on

WhatsApp

एक सज्जन व्यक्ति को पुलिस थाने का नाम सुनने के उपरांत घबराहट हो जाता है। उसके अतिरिक्त उसकी परेशानी खड़ी हो जाए, तो थाने जाना भी विवशता हो जाती है। थाना में दोषकथन को दर्ज करवाना एक परेशानी वाला कार्य है एवं आपकी शिकायत दर्ज हो इसकी कॉपी निकलवाना भी उतना ही मुश्किल है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि बिहार के थानों में रिकॉर्ड किए गए कोई भी FIR को आप घर बैठे सहूलियत से अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन के जरिए से डाउनलोड करवा सकते हैं।

बिहार गवर्नमेंट के सारे पुलिस थानों में रिकॉर्ड किए गए प्राथमिकता मतलब FIR को एक ख़ास पोर्टल पर अपलोड करवाया जाता है। उस फोटो से आप कोई भी FIR को सरलता से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको उसके हेतु ना थाने का चक्कर लगाना है ना ही एक रुपए कहीं खर्च करना है। FIR को ऑनलाइन डाउनलोड करवाने के हेतु आपके पास सिर्फ मोबाइल होना चाहिए एवंअच्छे स्पीड का इंटरनेट होना चाहिए।

बिहार गवर्नमेंट के राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो की आधारित पोर्टल पर किसी भी FIR को डाउनलोड करवाया जा सकता है। यह ब्‍यूरो बिहार पुलिस के आश्रित कार्य करता है। तमाम थानों में रिकॉर्ड FIR को SCRB की पोर्टल पर अपलोड करने के हेतु सुविधा दी गई है।

आपको अपने प्राथमिकता की छायाप्रति डाउनलोड करने के हेतु पोर्टल https://scrb.bihar.gov.in/view_fir.aspx पर विजिट करना है। किसी भी FIR को आप 3 प्रकार से खोज सकते हैं। अभियोक्ता का नाम, प्राथमिकी क्रमांक या फिर आक्षेपित का नाम। आपको ऑप्शन में जिले एवं थाने का ऑप्शन चुनने के उपरांत FIR क्रमांक या आरोपित या फिर अभियोक्ता का नाम डालकर सबमिट करिए। एवं आपके सामने सरलता से आपका FIR की कॉपी आ जाएगा फिर उसे डाउनलोड करवा सकते हैं।