Connect with us

NATIONAL

80 करोड़ भारतीयों को बड़ी सौगात, जानिए कब तक बढ़ाई गई PM गरीब कल्याण अन्न प्लान

Published

on

WhatsApp

भारत सरकार ने 80 करोड़ लोगों को बड़ी सौगात देते हुए PM गरीब कल्याण अन्न प्लान की अवधि तथा छह माह बढ़ाकर 30 सितंबर 2022 कर दी गई है। शनिवार शाम PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए यह सूचना दी।

शनिवार को PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए बताया कि, “भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के हेतु सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को छह माह और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक कर देने का फैसला लिया है। देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोग पहले की जैसे उसका लाभ उठा सकेंगे।”

कहा जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट ने PM गरीब कल्याण अन्न योजना को 6 माह और बढ़ाने पर स्वीकृति दे दी है। उससे पहले PM गरीब कल्याण अन्न योजना की लास्ट डेट 31 मार्च 2022 थी। कहते चलें कि यूपी में सत्ता संभालने के बाद ही योगी आदित्यनाथ ने CM पद की शपथ लेने के बाद दूसरी ही दिन यानी शनिवार को फ्री राशन योजना 3 माह के हेतु बढ़ाई है।