Connect with us

BIHAR

28 फरवरी से शुरू होगा बिहार में मिड–डे मील, तीन महीने के कैच अप कोर्स की घोषणा

Published

on

WhatsApp

वर्ष 2020 के मार्च महीने से ही मिड डे मील योजना बंद पड़ी है। हालांकि सरकार के निर्देश पर बच्चों के माता–पिता को राशन बांटा जा रहा है और खाना पकाने के लिए बच्चों के बैंक खाते में निर्धारित राशि भेजी गई है।

कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया था जिससे छात्रों की पढ़ाई में काफी नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई के लिए बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा छात्रों के लिए तीन महीने का कैच–अप कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत तीन महीनों में छात्रों का छूटा हुआ कोर्स को पढ़ाया जाएगा और स्कूल बंद रहने के कारण जो लर्निंग गैप आया है उसे भरा जाए। इसके अलावा 28 फरवरी से बिहार में मिड डे मील योजना भी फिर से शुरू करने की घोषणा की गई है।

शिक्षा विभाग के सचिव संजय कुमार ने इसकी घोषणा दी। उन्‍होंने कहा कि स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है और बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए तीन महीने के कैच-अप कोर्स को शुरू करने की पूरी कोशिश की जा रही है। कोरोना महामारी ने छात्रों के पोषण पर भी बुरा प्रभाव डाला है। इसके लिए 28 फरवरी से मिड डे मील योजना भी शुरू की जा रही है।

जारी किए गए नोटिस के अनुसार साल 2020 के मार्च महीने से ही मिड डे मील योजना बंद पड़ी है। हालांकि, सरकार के निर्देशानुसार बच्‍चों के अभिभावकों को राशन वितरण किया जा रहा है और खाना पकाने के लिए बच्चों के बैंक खातों में निर्धारित की गई राशि भी भेजी गई है। बिहार में अब 28 फरवरी से मिड डे मील योजना फिर से शुरू की जाएगी। मिड डे मील का वितरण कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा।