Connect with us

BIHAR

12 अप्रैल से शुरू की जाएगी सुल्तानगंज से देवघर के लिए रेल सेवा, रेलवे द्वारा जारी किया समय सारणी

Published

on

WhatsApp

रेलवे विभाग के द्वारा 1 अप्रैल के दिन सुल्तानगंज से देवघर के बीच चलने वाली डेमू के टाइम टेबल को जारी किया गया। बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल से इस सेवा को शुरू कर दिया जायेगा। यह ट्रेन सुबह 6:20 में सुल्तानगंज के चलकर 7 बजकर 5 मिनट में भागलपुर पहुंचेगी और 15 मिनट के बाद खुलकर 9 बजकर 55 मिनट में बांका आयेगी। बांका से 10:15 पर चलकर 12:15 बजे देवघर पहुंचेगी।

फिर दोपहर के समय 3:15 में देवघर से खुलकर 4 बजकर 50 मिनट में बांका को जायेगी और 4:55 में बांका से 7 बजकर 5 मिनट में भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से 7:15 में चलकर 8:05 में सुल्तानगंज को आयेगी। इस डेमू ट्रेन का परिचालन सप्ताह के छह दिन ही किया जाएगा।

शाखा मंत्री अनिल कुमार प्रसाद यादव के द्वारा मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से रेलवे के ज्वलंत स्थानीय व केंद्रीय समस्याओं के निराकरण की बात रखी गई। उन्होंने कहा कि जमालपुर कारखाने को ईएमयू, एमईएमयू और विद्युत इंजन पर कार्य करने की जिम्मेदारी रेल मंत्रालय द्वारा सौंपी गई जिसे बाद में लिलुआ स्थानांतरण कर दिया गया। वहीं इस कार्यभार को वापस जमालपुर लाने पर जोर दिया।

इसके अलावा जमालपुर कारखाने को 175 टन क्रेन के निर्माण की भी जिम्मेदारी सौंपने की बात कही गई। इसके साथ ही शाखा सचिव ने जमालपुर कारखाने में कल पुर्जों को बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल के दिन कारखाने के गेट पर कई बातों को लेकर मेंस यूनियन की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय नेता केडी यादव, अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, संजीव कुमार भी मौजूद थे।