BIHAR
होली के पहले पंचायत प्रतिनिधियों को बिहार सरकार का तोहफा, वेतन के लिए 79 करोड़ हुए आवंटित
होली के पहले पंचायती राज विभाग द्वारा निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को एक बड़ा उपहार दिया है। पंचायती राज विभाग जरिए इन पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन मद में 79 करोड़ 10 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दिए हैं। पंचायती राज डिपार्टमेंट के मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा इस बात की इनफॉर्मेशन देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं तथा ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों, जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, पंचायत कमिटी के प्रमुख/उप प्रमुख/सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया/उप मुखिया/सदस्य तथा ग्राम कचहरी के सरपंच/उप सरपंच/पंच को नियत मासिक भत्ता कुल धनराशि 79 करोड़ 10 लाख की मंजूरी दी गई है।
इन धनराशि की स्वीकृति के बाद अब सारे पंचायत प्रतिनिधियों को होली के पहले वेतन मिल सकता है। ऐसे में अब होली के पहले वेतन प्राप्त होने से पंचायत प्रतिनिधि भी राहत एहसास करेंगे। बता दें, बिहार में पिछले वर्ष दिसंबर माह में पंचायत चुनाव समाप्त हुआ था, उसके बाद राज्य भर में भिन्न भिन्नपदों पर पंचायत प्रतिनिधि चुने गए हैं।
बता दें, पंचायत प्रतिनिधियों के पद के अनुसार से उन्हें भिन्न भिन्न राशि दी जाएगी। जिला परिषद अध्यक्ष को 12000 रुपये, जिला परिषद उपाध्यक्ष को 10000 रुपये, पंचायत कमिटी प्रमुख 10000 रुपये, पंचायत समिति उप-प्रमुख 5000 रुपये, ग्राम पंचायत मुखिया 2500 रुपये, ग्राम पंचायत उप-मुखिया 1200 रुपये, ग्राम कचहरी सरपंच 2500 रुपये, ग्राम कचहरी उप-सरपंच 1200 रुपये, जिला परिषद सदस्य 2500 रुपये, पंचायत समिति सदस्य 1000 रुपये, ग्राम पंचायत सदस्य 500 रुपये, ग्राम कचहरी सदस्य (पंच) को 500 रुपये की धनराशि दी जाएगी।
मिली इन्फोर्मेशन के मुताबिक मुख्य कार्यपालक, जिला परिषद धनराशि की निकासी कर जिला परिषद, पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के अकाउंट में स्थानान्तरित करेंगे। संबंधित जिला के पंचायत राज पदाधिकारी ग्राम कचहरी के सरपंचों और पंचों के बैंक अकाउंट में धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। पंचायती राज्य डिपार्टमेंट की तरफ से इसके हेतु पूरी तैयारी कर ली गयी है।