Connect with us

BIHAR

सहरसा से बिहारीगंज के बीच कल से चलेगी ट्रेन, 6 वर्ष बाद मिली राहत

Published

on

WhatsApp

6 वर्ष के बाद बिहारीगंज रेल नेटवर्क से कनेक्ट किया जाएगा। शुक्रवार से सहरसा से बिहारीगंज तक ट्रेनें का आवागमन शुरू हो जाएगा। रेल प्रशासन द्वारा सहरसा एवं बनमनखी से बड़हरा कोठी तक चलने जाने वाली ट्रेनों का 15 अप्रैल से बिहारीगंज तक विस्तार करने के हेतु फैसला लिया है। नवनिर्मित बड़हरा कोठी-बिहारीगंज रेलखंड पर ट्रेन सर्विस शुक्रवार से आरंभ होने से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ होगा। सहरसा, मधेपुरा, बनमनखी, पूर्णिया साथ ही अन्य स्थानों से रेल नेटवर्क से बिहारीगंज जुड़ जाएगा।

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क ऑफिसर वीरेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि समस्तीपुर मंडल के बड़हरा कोठी-बिहारीगंज नव आमान परिवर्तित रेलखंड पर 15 अप्रैल से ट्रेन चलवाई जाएंगी । बनमनखी-बड़हरा कोठी के मध्य चलने वाली ट्रेन 05238 डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन विस्तार बिहारीगंज तक 15 अप्रैल से करवाया जाएगा।

ट्रेन 05229 बड़हरा कोठी-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल 15 अप्रैल को बिहारीगंज से निकलेगी। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से ट्रेन संख्या 05238 बनमनखी-बिहारीगंज डेमू पैसेंजर स्पेशल दोपहर 3 बजे बड़हरा कोठी आएगी। 3 बजकर दो मिनट पर खुलकर 3 बजकर 9 मिनट पर रघुवंश नगर, 3 बजकर 16 मिनट पर महिखंड तक पहुंचेगी।

दोपहर 3:30 बजे बिहारीगंज आएगी। उसी दिन ट्रेन संख्या 05229 बिहारीगंज-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल बिहारीगंज से शाम 4:30 बजे खुलेगी एवं 4.58 बजे बड़हरा कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन शाम 5 बजे आगे के लिए फिर खुलेगी । ट्रेन संख्या 05238 एवं 05229 का बड़हरा कोठी तथा सहरसा के मध्य ठहराव व वक्त पूर्ववत रहेगी। पैसेंजर की सुविधा के हेतु ट्रेनों का विस्तार बिहारीगंज तक करवाया गया है।