Connect with us

BIHAR

मुजफ्फरपुर सदर हॉस्पिटल में जी-5 बिल्डिंग का निर्माण आरंभ , 80 करोड़ रुपए की होगी लागत

Published

on

WhatsApp

शिलान्यास के डेढ़ वर्ष के बाद सदर हॉस्पिटल परिसर में मल्टी स्टाेरीज जी-5 बिल्डिंग को बनवाने का कार्य आरंभ हाे गया है। उसका निर्माण सीएसर फंड से करवाया जा रहा है एवं लगभग 80 कराेड़ रुपए धनराशि की लागत से 3 इमारत निर्माण होने हैं। डेढ़ वर्ष पूर्व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह द्वारा उसका शिलान्यास करवाया गया था। उसमे पेसेंट के परिजनों के रुकने के हेतु वेटिंग रूम और नए ओपीडी भवन, मल्टी स्टाेरिज जी-5 बिल्डिंग एवं माॅडल हॉस्पिटल भवन को बनवाने का प्रोसेस आरंभ हो गया है।

पुराने महिला वार्ड के समीप में जर्जर खपरैल इमारत को तोड़कर उसी स्थान पे जी-4 बिल्डिंग, हथुआ वार्ड के सामने खाली जगह पर जी-5 बिल्डिंग एवम DPM कार्यालय के नजदीक जी-5 बिल्डिंग को बनवाने का कार्य आरंभ हाे गया है। मल्टी स्टाेरीज बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लाेर पर OPD व ऊपर की फ्लोर पर पेसेंट के परिजनों को रुकने के हेतु डॉरमेट्री एवं रूम बनेंगे।

सबसे ऊपरी मंजिल पर सिविल सर्जन, उपाधीक्षक व अन्य ऑफिसरों का कार्यालय हाेगा। दूसरे मंजिल पर ICU, ऑपरेशन थिएटर व जनरल वार्ड, हालाकि तीसरे मंजिल पर लेबाेरेटरी, मीटिंग-वेटिंग हाॅल सहित अन्य डिपार्टमेंट हाेंगे।