Connect with us

BIHAR

मुजफ्फरपुर बैरिया बस स्टैंड बटा दो हिस्सों में, जाने कहाँ से मिलेगी किस जगह की बसें

Published

on

WhatsApp

स्मार्ट सिटी के अंर्तगत एकीकृत बस टर्मिनल का निर्माण होना है। उसके हेतु बैरिया बस स्टैंड काे अनित्य ताैर पर 2 वर्ष के हेतु खबड़ा एवं बखरी में पुनर्स्थापन करवाया जाएगा। इन दाेनाें जगहों से बस परिचलन की कवायद तेज करवा दी गई है। पटना, समस्तीपुर एवं माेतिहारी, बेतिया के तरफ जाने वाली बसें खबड़ा से जाएगी। हालाकि, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, किशनगंज, सीतामढ़ी, शिवहर इत्यादि जाने वाली बसाें के हेतु बखरी में अनित्य स्टैंड बनेगा।

बैरिया में जब एकीकृत बस टर्मिनल का बनवाने का कार्य पूरा हाे जाएगा ताे फिर से यहां से बसाें का संचालन आरंभ होगा। खबड़ा में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट या फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की भूमि में बस स्टैंड निर्माण किया जाएगा। हालाकि, बखरी में भूमि चिह्नित कर भाड़ा पर लिया जा सकता है। जबकि, पाथ सुरक्षा समिति की मीटिंग में ट्रांसपाेर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह द्वारा बैरिया बस स्टैंड काे अनित्य तरीके पर शिफ्ट करने का प्रस्तावना दिया गया था।

उसके उपरांत उसे अमलीजामा पहनाने की कवायद आरंभ हाे गई है। DTO सुशील कुमार द्वारा बस स्टैंड काे कैसे पुनर्स्थापन करवाया जाएगा, इस पर मंथन आरंभ कर दिया गया है। DTO ने शुक्रवार काे बताया गया कि पिछली पाथ सुरक्षा कमिटी की मीटिंग में फेडरेशन की तरफ से प्रस्ताव दिया गया है। उसको लेकर स्मार्ट सिटी मिशन से पत्राचार करवाया जा रहा है। इंटीग्रेटेड टर्मिनल का निर्माण कार्य आरंभ करने के हेतु वर्क आडर्र निकलेगा। उसके उपरांत DM के नेतृत्व में बस स्टैंड काे पुनर्स्थापन करने की प्रोसेस की जाएगी। कवायद : पाथ सुरक्षा कमिटी की मीटिंग में ट्रांसपाेर्ट फेडरेशन के प्रस्तावना पर भूमि चिह्नित किया जाएगा सुझाव… संचालन में कोई दिक्कत न हाे, इसी के हेतु प्रस्ताव

बिहार राज्य ट्रांसपाेर्ट फेडरेशन के मेंबर उदय शंकर प्रसाद सिंह द्वारा बताया गया कि बैरिया बस स्टैड इंटरस्टेट बस स्टैंड है। यहां से प्रतिदिन लगभग1400 से ज्यादा बसें भिन्‍न भिन्न जिलों सहित कई राज्यों के हेतु चलती हैं। ऐसे में स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल निर्माण के समय यहां से संचालन की पॉसिबिलिटी नहीं है। ट्रांसपाेर्टराें की दिक्कत नहीं हाे, उसको लेकर सड़क सुरक्षा कमिटी की मीटिंग में 2 वर्षो के लिए अनित्य ताैर पर बस अड्डे काे शिफ्ट करने का प्रस्तावना दिया था। उन्होंने बताया गया कि खबड़ा में विद्युत डिपार्टमेंट की भूमि है।

इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल को बनवाने में लगभग 200 कराेड़ धनराशि लागत आएगी। यहां सारे मॉर्डन व्यवस्था मिलेंगी। 31 मार्च तक स्मार्ट सिटी मिशन काे उसका निविदा करना था। पर, अब बुडकाे उसको निविदा करने जा रहा है। खबड़ा व बखरी में बस स्टैंड शिफ्ट करवाने से पैसेंजर काे घर से बेहद पहले निकलना हाेगा। उन्हें जेब ढीली करनी हाेगी। पटना, समस्तीपुर आने वाले काे ऑटाे या निजी साधन से खबड़ा जाना हाेगा। बखरी जाने में विशेष कर रात में दिक्कतें हाे सकती है।