Connect with us

BIHAR

भागलपुर के आकाश ने हासिल किया हुनरबाज का खिताब, इनाम के पैसों से बनाएंगे माता–पिता के लिए घर

Published

on

WhatsApp

बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले आकाश ने कलर्स टीवी पर प्रसारित हुनरबाज नामक रियलिटी शो के खिताब को अपने नाम दर्ज किया। आकाश को ईनाम के रूप में 15 लाख रुपए का चेक दिया गया है। नीतू सिंह और नीरा फतेही द्वारा हुनारबाज के ग्रैंड फिनाले में आकाश को ट्रॉफी दिया गया। कलर्स चैनल पर प्रसारित हुनरबाज शो के जज के रूप में परिणीति चोपड़ा, मिथुन चक्रवर्ती और करण जौहर थे। हुनरबाज देश की शान के नाम से इस शो की शुरुआत 22 जनवरी के दिन हुआ था।

इस शो के ग्रैंड फिनाले का आयोजन रविवार के दिन किया गया था जिसमें आकाश ने यह खिताब अपने नाम किया। आकाश ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता–पिता को दिया। आकाश कहते हैं कि इंसान अपनी चाह से हर मुश्किल को आसान कर सकता है।
अगर आपके अंदर जुनून है तो कोई भी परिस्थिति आपको रोक नहीं सकती।

आकाश ने बताया कि वह ईनाम में हासिल किए पैसों से अपने माता–पिता के लिए एक घर बनाएंगे। साथ ही वह अपने माता–पिता को मुंबई घुमाना चाहते हैं। आकाश ने लगभग चार वर्षों तक मुंबई में रहकर पोल डांसिंग का अभ्यास करते रहे। साथ ही वह लाइट के पिलर और वहां के पार्कों में लगे पिलर पर डांस का अभ्यास करते थे।