Connect with us

JOBS

बैंकिंग की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, IDBI बैंक ने 1544 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Published

on

WhatsApp

बैंकिंग एग्जामिनेशन की प्रिपरेशन कर रहे कैंडिडेट के हेतु बेहतरीन खबर है। प्राइवेट सेक्टर की IDBI बैंक ने बहाली निकाली है। कह दें कि IDBI बैंक द्वारा असिस्टेंट मैनेजर एवं एक्जीक्यूटिव के पोस्ट पर नियुक्ति निकाली गई है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार IDBI बैंक ने टोटल 1544 पोस्ट पर वेकेंसी निकाली है। इन पोस्ट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रोसेस 3 जून 2022 से ही आरंभ की जा चुकी है। इंटरेस्टेड एवं उपयुक्त कैंडिडेट IDBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जा कर ऑनलाइन एप्लीकेशन दे सकते हैं। 17 जून 2022 ऑनलाइन एप्लीकेशन का लास्ट डेट तय किया गया है।

कह दें कि नियुक्ति के प्रोसेस के अंतर्गत IDBI बैंक टोटल 1544 पोस्ट को भरेगा उसमे एग्जीक्यूटिव के 1044 पद (जनरल कैटेगरी – 418 , SC- 175 , ST – 79 , EWS 104 , PH – 41) हालाकि असिस्टेंट मैनेजर की 500 ( जनरल कैटेगरी – 200 , ST- 121 , SC- 28 , OBC – 101 , EWS – 50 , PH – 20) पद हैं।

इन पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या किसी दूसरे उच्च शिक्षा इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। कैंडिडेट की आयु एग्जीक्यूटिव के पोस्ट के हेतु कम से कम 20 वर्ष जबकि अधिकतम 25 साल होना निर्धारित की गया है। असिस्टेंट मैनेजर के पोस्ट के हेतु अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की आयु कम से कम 21 वर्ष जबकि मैक्सिमम 28 वर्ष होना चाहिए।

कह दें कि कैंडिड्ट का सिलेक्शन लिखित एक्जाम, स्किल टेस्ट डॉक्यूमेंट सत्यापन एवं फिजिकल टेस्ट एग्जाम के उपरांत होगा। जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट के हेतु एप्लीकेशन फीस 1000 रुपए हालाकि ST, SC व दिव्यांग उम्मीदवार के हेतु सिर्फ 200 रुपए एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर फिर कैरियर के विकल्प पर क्लिक करने के उपरांत अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करे, एवं फिर सारी इनफॉर्मेशन भरने के बाद एप्लीकेशन प्रॉसेस पूरी हो जाएगी।