Connect with us

BIHAR

बिहार सरकार रखेगी पर्यटकों का ख्याल, स्थानीय थाने से जुड़ेंगे सभी पर्यटन स्थल, एप से की जायेगी निगरानी

Published

on

WhatsApp

डिपार्टमेंट के लेवल पर इसको लेकर कार्य तेज कर दिया गया है और अगले महीने से सभी थानों से एप को जोड़ दिया जायेगा, ताकि टूरिस्ट तक हर सुविधा तुरंत पहुंच सकें।

बिहार में देश -विदेश के पर्यटकों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा और अच्छा करने के हेतु टूरिस्ट डिपार्टमेंट ने पर्यटन एरिया को स्थानीय थाना से जोड़ने का फैसला लिया है। इन क्षेत्रों की निगरानी के एप से होगी और दिक्कतों में फंसे पर्यटको को तुरंत सहयोग दी जायेगी। डिपार्टमेंट के लेवल पर इसको लेकर कार्य तेज कर दिया गया है और अगले महीने से सभी थानों से एप को जोड़ दिया जायेगा, ताकि पर्यटकों तक हर फैसिलिटीज तुरंत पहुंच सकें। कोरोना के बाद हुई विभागीय समीक्षा मीटिंग में इस संबंध में फैसला लिया गया है।

सभी टूरिस्ट क्षेत्रों में सीसी टीवी कैमरा लगाया जाना है। जहां पर कैमरा की कमी होगी। उस स्थान पर अगले महीने तक कैमरा लगाया जायेगा। इस संबंध में डिपार्टमेंट ने सभी जिलों को यह मंजूरी दिया गया है कि कैमरा की जांच नियमित करें और जहां कैमरा लगाने की आवश्कता है। वैसे स्थानों की रिपोर्ट बनाकर डिपार्टमेंट को दें, ताकि इस कार्य को जल्द से जल्द समाप्त किया जाये।

बिहार में पर्यटकों की सुरक्षा के हेतु यह होगा काम

  • पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थल तक पहुंचने के हेतु सुरक्षित रास्ता।
  • रात्रि विश्राम की प्रबंध और सुरक्षा के दृष्टिकोण से जानकारी।

– पर्यटकों के लिए सभी स्थानों पर पार्किंग ब्योरा।

  • पर्यटन विभाग की देख-रेख में खुलेंगे खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट। इसको लेकर भी सभी इनफॉर्मेशन दी जायेगी।

जल्द मिलेगी गाइड व गाड़ी मालिकों की वेबसाइट पर इन्फोर्मेशन
वेबसाइट पर पर्यटन क्षेत्रों पर तत्काल कार्य कर रहे गाइड का पूरा विस्तार रहेगा और उनके बारे में पूरी इनफॉर्मेशन स्थानीय पुलिस और डिपार्टमेंट के पास भी होगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह किया जायेगा, ताकि टूरिस्ट को ऑनलाइन गाइड मिल सकें एवम वह सुरक्षित बिहार की सुंदरता को देख सकें। वहीं, निजी एजेंसी के जरिए से बाइक व कार के संबंध में भी वेबसाइट पर डाला दिया जायेगा। जिन टूरिस्ट को बाइक व कार किराए पर लेना होगा। वह ऑनलाइन ले सकेंगे। डिपार्टमेंट इसके हेतु राशि भी निर्धारित करेगा।

घरेलू विदेशी कुल पर्यटकों की संख्या

2017 32414063 1082705 33496768. 2018 33621613 1087971 34709584. 2019 33990038 1093141 35083179. 2020 5644524 308080 5952604. 2021 2501193 1046 2502259.