Connect with us

BIHAR

बिहार सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में सौम्या ने मारी बाजी, जीता खिताब

Published

on

WhatsApp

11 जुलाई से 14 जुलाई तक बिहार बैडमिटन संघ के तत्वाधान में बेगूसराय के श्रीकृष्ण इंडोर स्टेडियम में बिहार सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में जिले की बैडमिंटन खिलाड़ी सौम्या भारती ने तीन कैटेगरी में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सौम्या दो विजेता और एक में उपविजेता रही। मुंगेर में आयोजित इसी वर्ग के पहले संस्करण में सौम्या ने ग‌र्ल्स अंडर 13 एकल का खिताब जीता। साथ ही बिहार राज्य बैडमिटन का कोई खिताब जीतने वाली जिले की पहली महिला भी बनी। वहीं 14 जुलाई के दिन बेगूसराय में टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया।

इस फाइनल में सौम्या ने मुजफ्फरपुर की सुहानी कुमारी को सीधे सेटों में 21-11, 21-15 से शिकस्त देकर दूसरी बार इस वर्ग की विजेता बनी। साथ ही उन्होंने अपने पार्टनर श्रीजा के साथ बालिका अंडर 15 युगल में मुजफ्फरपुर की सुहानी कुमारी और जान्हवी डुग्गर को 21-9, 21-11 से हराकर पहली बार इस खिताब पर अपने नाम किया। जबकि बालिका अंडर 15 वर्ग के एकल फाइनल में वह अपने डबल्स पार्टनर पटना की श्रीजा के विरुद्ध मैच हार उपविजेता बनी। सौम्या कालीबाड़ी के रहने वाले पूर्व विश्वविद्यालय बैडमिटन खिलाड़ी आनंद भारती की बेटी है।

इस जीत के पश्चात सौम्या का बिहार टीम में चयन हो गया। इसके अलावा सितंबर महीने में लखनऊ में भारतीय बैडमिटन संघ द्वारा आयोजित आल इंडिया सब जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें सौम्या भी शामिल होंगी। इस उपलब्धि पर जिला बैडमिटन संघ के अध्यक्ष सह बिहार बैडमिटन संघ के उपाध्यक्ष डा. गाजी शारिक अहमद खान, सचिव सह बिहार बैडमिटन संघ कार्यकारिणी के सदस्य संजीव. सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार बैठा, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल गोलू, राज्य अंपायर कृष्णा कुमार, प्रीतम पोद्दार, नीरज सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बबन झा, आशियांत बिस्वास, प्रकाश कुमार, डा. आनंद कुमार, संजीव कुमार, संजय साहा, गोविद कुमार, अमित सागर, समीर सुबोध, अंजनी झा, बबलू पासवान, रवि सोनी, राहुल कुमार झा, दीपक साह, रंजीत कुमार, आदि ने बधाई दी है।