Connect with us

BIHAR

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए अप्रैल में चुनाव, आयोग ने कर दिया तारीख का ऐलान

Published

on

WhatsApp

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान परिषद चुनाव का तारीख का जारी कर दिया है। यह चुनाव अप्रैल माह में होगा। चुनाव की प्रोसेस जल्‍दी ही आरंभ कर दी जाएगी। राज्‍य में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव होना है।

बिहार विधान परिषद चुनाव के हेतु लंबे वक्त से प्रतीक्षा कर रहे दावेदारों का इंतजार समाप्त होने वाला है। चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकार कोटे की रिक्त सभी 24 सीटों पर मतदान का प्रोग्राम का एलान कर दिए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के तरफ से चुनाव के जारी होने के सहित ही सभी निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। कार्यक्रम के मुताबिक चार अप्रैल को सभी रिक्त पदों के हेतु वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह आठ बजे से आरंभ होकर दोपहर चार बजे तक चलेगा, हालाकि मतगणना सात अप्रैल को होगी।

75 सदस्यीय विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकार की 24 सीटें हैं, जो 16 जुलाई 2021 से ही रिक्त हैं। कोरोना के समय पंचायत चुनाव में देरी के चलते चुनाव की प्रोसेस पूरी नहीं की जा रही थी। परंतु कोरोना का असर जैसे ही थोड़ा कम हुआ, सभी दलों ने अपने स्तर से प्रिपरेशन तेज कर दी थीं। राजद ने भाकपा के सहित सभी 24 सीटों के हेतु प्रत्याशियों का जारी कर दिया है। दूसरी तरफ भाजपा-जदयू ने भी अपने भाग की सीटें बांट ली हैं। गठबंधन के जरिए भाजपा के खाते में 12 सीटें गई हैं, हालाकि जदयू के भाग में 11 सीटें हैं। एक सीट पशुपति पारस गुट के राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी को मिली है।

विधान परिषद की इन सीटों के हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रोसेस 16 मार्च तक चलेगी। 17 मार्च को नामांकन पत्रों की स्‍क्रूटिनी होनी है। 21 मार्च तक कैंडिडेट अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। चार अप्रैल को इन पदों के हेतु वोट करवाया जाएगा। वोट के लिए आठ घंटे का समय मतदाताओं को दिया जाएगा। वोटिंग सुबह आठ बजे से आरंभ होगा तथा शाम चार बजे तक चलेगा। सात अप्रैल को मतगणना करवाई जाएगी। नतीजे इसी दिन दोपहर तक मिल जाने की संभावना है। यूं निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रोसेस को 11 अप्रैल तक पूरा करने की प्रोसेस निर्धारित की है।

चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता तथा कोविड गाइडलाइन का पालन करने का आदेश भारत निर्वाचन आयोग ने दिया है। उसके हेतु विस्‍तृत नियमावली आयोग की वेबसाइट पर लोड किया गया है। आयोग ने बिहार सरकार के मुख्‍य सचिव को आदेश दिया है कि वे चुनाव में कोविड गाइडलाइन के पालन के हेतु एक वरिष्‍ठ ऑफिसर को प्रतिनियुक्‍त करें। इस बारे में इनफॉर्मेशन चुनाव आयोग के उप सचिव प्रफुल्‍ल अवस्‍थी द्वारा दी गई है।

नामांकन पत्र दाखिल करना – 9 मार्च से लेकर 16 मार्च तक
नामांकन पत्रों की जांच – 17 मार्च
नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख – 21 मार्च
मतदान की तारीख – 4 अप्रैल
मतगणना की तारीख – 7 अप्रैल

रीतलाल यादव (पटना), रीना देवी (नालंदा), मनोरमा देवी (गया, जहानाबाद व अरवल), रंजन कुमार सिंह (औरंगाबाद), सलमान रागिब (नवादा), राधा चरण साह (भोजपुर), संतोष कुमार सिंह (रोहतास-कैमूर), सच्चिदानंद राय (सारण), टुन्न जी पांडेय (सिवान), आदित्य नारायण पांडेय (गोपालगंज), राजेश राम (पश्चिम चंपारण), राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता (पूर्वी चंपारण), दिनेश प्रासद सिंह (मुजफ्फरपुर), सुबोध कुमार (वैशाली), दिलीप राय (सीतामढ़ी-शिवहर), सुनील कुमार सिंह (दरभंगा), हरि नारायण चौधरी (समस्तीपुर), संजय प्रसाद (मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा), रजनीश कुमार (बेगूसराय खगडिय़ा), मनोज यादव (भागलपुर-बांका), सुमन कुमार (मधुबनी), दिलीप कुमार जायसवाल (पूर्णिया-अररिया-किशनगंज) तथा अशोक अग्रवाल (कटिहार)।

पटना, नालंदा, गया सह जहानाबाद सह अरवल, औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर सह बक्सर, रोहतास सह कैमूर, सारण, सिवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी सह शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर सह जमुई सह लखीसराय सह शेखपुरा, बेगूसराय सह खगडिय़ा, सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल, भागलपुर सह बांका, मधुबनी, पूर्णिया सह अररिया सह किशनगंज तथा कटिहार निर्वाचन क्षेत्र।