Connect with us

BIHAR

बिहार रेल: बेगूसराय और बरौनी के रास्ते चलने वाली कई बड़ी ट्रेनों का रूट चेंज, यहां देखें नया शेड्यूल

Published

on

WhatsApp

बिहार में बेगूसराय एवं बरौनी के मार्ग से चलाए जाने वाली कई बड़े ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए गए हैं। हालाकि, यह परिवर्तन वाराणसी मंडल के हंडिया खास-सैदाबाद-रामनाथपुर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के हेतु प्रीएनआई/एनआई को लेकर करवाया गया है। रेल पैसेंजर यात्रा सफर करने से पहले बदले गए रुट की सूचना लेकर ही सफर करें तो दिक्कत से बच सकतें हैं।

गोंदिया से 27, 28 एवं 29 जुलाई को चलाई जाने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस चेंजिंग रूट औंड़िहार-मऊ-फेफना के मार्ग से चलाई जाएगी। उसी प्रकार से बरौनी से 26 से 31 जुलाई तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस चेंजिंग रूट फेफना-मऊ-औंड़िहार के मार्ग से चलेगी। वहीं डा.अम्बेडकर नगर से 28 जुलाई को चलाए जाने वाली 19305 डा. अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस चेंजिंग रूट औंड़िहार-मऊ-फेफना के मार्ग चलेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 जुलाई को चलाए जाने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस चेंजिंग रूट औंड़िहार-मऊ-फेफना के मार्ग चलेगी। न्यू दिल्ली से 30 जुलाई तक चलाए जाने वाली 12562 न्यू दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस चेंजिंग रूट औंड़िहार-मऊ-फेफना के मार्ग से चलाई जाएंगी। न्यू दिल्ली से 30 जुलाई को चलाई जाने वाली 20504 न्यू दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस चेंजिंग रूट औंड़िहार-मऊ-फेफना के मार्ग से चलाई जाएंगी ।

न्यू दिल्ली से 31 जुलाई चलाई जाने वाली 20506 न्यू दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस चेंजिंग रूट औंड़िहार-मऊ-फेफना के मार्ग से चलेगी। बरौनी से 28 जुलाई को चलाए जाने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस भी उसी परिवर्तीत मार्ग से चलाई जाएंगी। एक अगस्त को गुवाहाटी से परिचालित होने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस चेंजिंग रूट वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के मार्ग से चलेगी।

29 जुलाई को ओखा से परिचालित होने वाली 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस चेंजिंग रूट लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के मार्ग से चलेगी। 27 जुलाई व 03 अगस्त को कामाख्या से परिचालित होने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस चेंजिंग रूट वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के मार्ग से चलेगी।

वहीं 30 जुलाई को गांधीधाम से परिचालित होने वाली 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस चेंजिंग रूट लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के मार्ग से चलेगी। 29 व 31 जुलाई तथा 02 अगस्त को किशनगंज से शुरू होने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस चेंजिंग रूट छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के मार्ग से चलाई जाएंगी ।

इसी प्रकार से 28 जुलाई, 01 व 02 एवं 04 अगस्त को अजमेर से परिचालित होने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस चेंजिंग रूट बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के मार्ग से चलेगी। यह सूचना देते हुए ईस्ट सेंट्रल रेल के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर वीरेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि एन आई व प्री एनआई कार्य के वजह से ट्रेन आगामी ,4 अगस्त तक अफेक्टेड रह सकती है।