Connect with us

BIHAR

बिहार में 430 किलोमीटर सड़कों का होगा चौड़ीकरण, निर्माण पर ADB की मुहर

Published

on

WhatsApp

सूबे के नौ स्टेट हाइवे एवं वृहद जिला सड़कों का चौड़ीकरण करवाया जाएगा । बिहार राज्य पथ विकास निगम ने उसका खाका तैयार कर लिया है। एशियन विकास बैंक (ADB) ने 430 किमी लंबी इन सड़कों के चौड़ीकरण के हेतु कर्ज देने पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। अब इन सड़कों की DPR तैयार की जाएगी, ताकि जरूरी राशि ABD से ली जा सके। इन सड़कों का नए सिरे से निर्माण व चौड़ीकरण का सीधा फायदा दर्जन भर से ज्यादा जिले के लोगों को होगा। निर्माण व चौड़ीकरण के हेतुजिन पथ का चयन हुआ है, पिछले दिनों उसका ट्रैफिक निरीक्षण किया गया था। उसमे पाया गया कि इन पाथ का चौड़ीकरण होना नितांत जरूरी है। संकीर्ण होने के वजह से इन सड़कों पर जाम की दिक्कत रह रही है। हर रोज लोगों को आवागमन में समस्या हो रही है।

इसको देखते हुए ही निगम ने इन सड़कों का चौड़ीकरण करने का फैसला लिया है। ADB की सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद अब निगम इन सड़कों की DPR तैयार करेगा। उसमे देखा जाएगा कि कौन सी सड़क कितनी चौड़ी की जा सकती है। भूमि की उपलब्धता है या नहीं, यह देखा जाएगा। आवश्कता पड़ी तो सड़कों का चौड़ीकरण के हेतु भूमि का अधिग्रहण भी करवाया जाएगा।

इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण

  • सुपौल व अररिया से होकर गुजरने वाली SH 92 यानी गणपतगंज-प्रतापगंज-छातापुर-परवाहा रोड (लंबाई 53.5 किलोमीटर)
  • – सारण व सीवान होकर गुजरने वाली छपरा-मांझी-दरौली गुठनी रोड (71.6 किलोमीटर लंबी)
  • बक्सर की ब्रह्मपुर-इटरही-जलीलपुर रोड (80 किमी लंबी)
  • – गया व नवादा होकर गुजरने वाली 41.6 किलोमीटर लंबी बानगंगा-जेठिया-बिंदुस रोड
  • भोजपुर की सड़क आरा-एकौना-खैरा-सहार रोड (32.3 किमी लंबी)
  • – मधुबनी जिले की 41.1 किमी लंबी मधुबनी-राजनगर-बाबूबरही-खुटौना सड़क
  • मधुबनी व सीतामढ़ी होकर गुजरने वाली SH 52 सीतामढ़ी-पुपरी-गोगराहा-बेनीपट्टी सड़क का नए सिरे से निर्माण (51.35 किलोमीटर लंबी)
  • – मुंगेर, भागलपुर व बांका होकर गुजरने वाली असरगंज-शंभूगंज-इंगलिश मोड़-धोरैया रोड (58 किलोमीटर लंबी)
  • मुजफ्फरपुर में एक पुल का निर्माण, हथौड़ी-अतरार-औराई रोड में 0.915 किलोमीटर लंबे पुल के निर्माण की योजना।