Connect with us

BIHAR

बिहार में बिजली बिल बकायदारों के लिए अच्छी ख़बर, पुराना मीटर हटवा प्रीपेड मीटर लगवाने पर मिलेगी राहत

Published

on

WhatsApp

बिजली बकाएदारों के लिए अच्छी खबर है। वैसे बकाएदार जिसका बिजली बिल ज्यादा है और वो बिल का भुगतान दे नहीं कर पा रहे । बिजली कंपनी ने उसके राहत के लिए निर्णय लिया है। बकाएदार अपने पुराने पोस्टपेड मीटर को हटवा कर नया स्मार्ट मीटर लगवा सकते है। स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए पुराने मीटर का बचा हुआ भुगतान 300 दिनों कर सकते है। इसका मतलब बकाया भुगतान को लगभग दस महीने मिल सकते है। हालाकि एक महीने की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। स्मार्ट मीटर जहां और जिस महीने लगाया जाएगा उसके 30 दिनों तक पुराने बकाया राशि नहीं देना होगा।

बकाया राशि अगले माह से ली जाएगी। इसलिए 11 महीने में रोज के हिसाब से बिल भुगतान देने की सुविधा दी जाएंगी। किसी उपभोक्ताओं का अगर तीन हजार बकाया है तो रोनाजा दस रुपए कटा जाएगा। बकायेदारों की बिजली किसी वक्त काटी जा सकती है। बकायेदार द्वारा स्मार्ट मीट लगवा लेने पर डिस्कनेक्शन से भी ज्यादा राहत दी जाएगी। राज्यभर में दस लाख से ज्यादा बिजली बकायेदार हैं अभी। ये 50 हजार से ज्यादा वाले बकायेदार हैं। यही पटना में 10 हजार वाले बकायेदार दस हजार हैं| उन्होंने यह छह महीने से बिल का राशि नहीं दिया है। इसलिए इस योजना से उन्हें वाकई लाभ पहुंचेगा।

क्या कहते हैं अधिकारी

बकायेदारों को अच्छी योजना के तहत राहत दी गई है। वैसे उपभोक्ता जिन्होंने बिजली बिल ज्यादा बकाया है और भुगतान नहीं दे पा रहें हैं , वो तो जरूर स्मार्ट मीटर लगवा लेना चाहिए। इसके अलावा उन्हें दस महीने की किस्त सुविधा दी जाएगी । – अरबिंद कुमार, राजस्व जीएम, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी

किस्तों में बिल जमा की सुविधा

बिजली विभाग की ओर से अभी तक बकाये बिल के भुगतान की सुविधा उपलब्ध तीन किस्तों में थी। बकाये की राशि जितनी भी हो, इसे तीन किस्तों में जमा करने का कर सकते है। पहले से काफी बकायेदारों को स्मार्ट मीटर लगाने पर इतनी बड़ी राहत जाएगी|

सहूलियत

स्मार्ट मीटर लगवाने पर दस माह के अंदर में ली जाएगी राशि
राज्यभर के दस लाख बकाएदार 50 हजार से ज्यादा वाले हैं

फरवरी से ग्रामीण इलाके में मीटर लगाया जाएगा

फिलहाल शहरी जगहों पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है। और ग्रामीण क्षेत्रों में फरवरी से स्मार्ट मीटर लगने शुरुवात हो जाएगी। 36 लाख मीटर लगवाने हेतु टेंडर दिया जा चुका है। यह टेंडर इस माह 28 जनवरी को सुरु होगी। यहातक पटना शहरी क्षेत्र सहित राज्यभर में साढ़े चार लाख मीटर लगाए जा चुके हैं।