Connect with us

BIHAR

बिहार में नौकरी की बहार, अब राजस्व व भूमि सुधार विभाग में होगी 2745 पदों पर बहाली

Published

on

WhatsApp

रेवेन्यू एंड लैंड रिफॉर्म मिनिस्टर आलोक मेहता द्वारा बताया गया है कि खास निरीक्षण को वक्त पर पूर्ण करवाने के हेतु 2745 पोस्ट पर शीघ्र ही इश्तहार निकाल कर वेकेंसी निकाली जायेंगी। रोस्टर क्लीयरेंस का कार्य हो रहा है। कांट्रैक्ट आधृत इन पोस्ट में ख़ास निरक्षण सहायक आयोजन पद अधिकारी के 103 पोस्ट , कानूनगो के 257 पद, स्पेशल सर्वे अमीन के 2018 पद, लिपिक के 145 पोस्ट तथा कांट्रैक्ट अमीन के 222 पद सम्मिलित है। मिनिस्टर आलोक मेहता द्वारा यह सूचना प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुरुवार को दी।

आत्म निर्भर भारत वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन प्लान ( PMFME) में राज्य के सारे जिलों में 535 डिस्ट्रीब्यूशन रिक्वायरमेंट प्लानिंग (DRP) अधिकृत किये जायेंगे। इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट के खाद्य प्रसंस्करण निदेशक कार्यालय द्वारा नियुक्ति की कवायद आरंभ कर दी है। ऐसी नियुक्तियां पहली बार करवाई जा रही हैं। ये फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को उत्साहित करने में भूमिका निभायेंगे। उनको इस काम के बदले स्थायी वेतन, यात्रा भत्ता एवम अन्य खर्च प्रावधान नहीं है। हितग्राही को उपलब्ध करवाए गए सहयोग के माध्यम पर 20 हजार रुपये इनकम दिया जायेगा। उसके हेतु एप्लीकेशन की डेट 20 अगस्त रखी गयी है। उनके हेतु डिपार्टमेंट द्वारा 4 प्रकार की शैक्षणिक उपलब्धि निर्धारित की है।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियोजित होने वाली सहयोगी ऑडिट ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति के हेतु आरंभिक कॉम्पिटेटिव परीक्षा में पटना में 17,927 कैंडिडेट सम्मिलित होंगे। एग्जाम 20 अगस्त 2022 को होगी। पटना डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा दावा किया है कि उसे स्वच्छ, कदाचाररहित व शांतिपूर्ण वातारण में संपन्न करवाया जाएगा। उसके हेतु 34 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 15 जोनल मजिस्ट्रेट की डेपुटेशन की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष में 7 सुरक्षित दंडाधिकारियों को संनद्ध रखा गया है। उसके सहित ही सेंटरों पर पुलिस पद अधिकारी और पुलिस बल को शिष्टमण्डल करवाया गया है।

एग्जाम एक ही बार दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी। पटना जिले में कैंडिडेट की टोटल संख्या 17,927 है। जिले में यह एग्जाम 31 परीक्षा सेंटर पर नियोजित होगी। पटना DM डॉ चंद्रशेखर सिंह और SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा सभी केेंद्राधीक्षकों, मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पद अधिकारियों को बिहार लोक सेवा आयोग से मिले आदेश का क्रियान्वयन करने को कहा गया है। एग्जाम सेंटर पर कैंडिडेट का प्रवेश सुबह 10.30 बजे से आरंभ होगा एवम आखिरी एंट्रेंस 11 बजे तक होगा। 11 बजे के उपरांत प्रवेश की सहमति नहीं दी जायेगी।